ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर स्टीव ओ'कीफ ने साल 2017 के अपने भारत दौरे को याद करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि किस तरह से इस टूर के दौरान आखिरी मैच तक आते-आते वो पूरी तरह से टूट चुके थे। स्टीव ओ'कीफ के मुताबिक वो मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से पूरी तरह से टूट चुके थे।
इस टूर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पुणे में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल करके 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। कंगारू टीम के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका था। हालांकि अगले तीन में से दो मुकाबले वो हार गए और उन्हें सीरीज भी गंवानी पड़ी।
तीसरे टेस्ट मैच तक मैं पूरी तरह से थक चुका था - स्टीव ओ'कीफ
स्टीव ओ'कीफ के मुताबिक रांची में तीसरे टेस्ट मैच में काफी ज्यादा गेंदबाजी करने के बाद वो पूरी तरह से थक गए थे। भारतीय बल्लेबाजों ने अपने अटैक और डिफेंस से उन्हें काफी परेशान किया था। द एज की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा,
व्यक्तिगत रूप से चौथे टेस्ट मैच तक मैं पूरी तरह से थक गया था। ये बताते हुए मुझे बुरा लग रहा है लेकिन मेरी सारी एनर्जी जा चुकी थी। मैंने पहले तीन मैचों में काफी ज्यादा जोर लगाया था और रांची में एक पारी में 77 ओवर गेंदबाजी की थी। भारतीय खिलाड़ी आपको पूरी तरह से मानसिक और शारीरिक रूप से तोड़ देते हैं। वो ना केवल बड़े शॉट खेलते हैं और गेम को आपसे दूर ले जाते हैं, बल्कि धीमे खेलकर और सिंगल-सिंगल लेकर भी वो आपको काफी परेशान करते हैं। भारतीय खिलाड़ियों का डिफेंस काफी जबरदस्त होता है और ये स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाते रहते हैं। कई बार ऐसा लगता है कि इनके सामने जो भी योजना बनाकर आओ वो धरी की धरी रह जाती हैं।