स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में खेलने के लिए बैन कर दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा दोनों खिलाड़ियों पर बॉल टेंपरिंग की घटना को लेकर 1 साल का बैन लगाने के बाद ये फैसला लिया गया है। अब आईपीएल 2018 में ये दोनों खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले बॉल टेपरिंग की बात कबूल करने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया था और डेविड वॉर्नर ने भी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी छोड़ दी थी। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा बैन लगाने के बाद बीसीसीआई ने भी इन दोनों खिलाड़ियों पर 1 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने पत्रकारों से बातचीत में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस सीजन के लिए इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर प्रतिबंध लगाया गया है। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल के लिए बैन लगा दिया है, जबकि बॉल टेंपरिंग करने वाले कैमरन बैनक्रोफ्ट के ऊपर 9 महीने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर दो साल तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करने पर भी बैन लगा दिया गया है।बैन के बाद अब दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट विश्व कप और एशेज के समय वापसी करें। गौरतलब है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान कैमरन बैनक्रोफ्ट गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पाए गए थे। दिन का खेल खत्म होने के बाद स्टीव स्मिथ ने कबूल किया था ये पहले से ही उनकी योजना का हिस्सा था। इसके बाद स्मिथ को तुरंत टेस्ट मैच के बीच में ही अपनी कप्तानी छोड़नी पड़ी थी और डेविड वॉर्नर को उपकप्तानी छोड़नी पड़ी थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूरे मामले की जांच की और इन दोनों खिलाड़ियों पर एक साल का बैन लगा दिया है। वहीं आईपीएल में भी बैन लगने से इन दोनों खिलाड़ियों की टीमों को तगड़ा झटका लगा है।