स्टीव स्मिथ को प्रमुख टूर्नामेंट में खेलने के लिए नहीं मिली अनुमति

BBL - Sydney Sixers v Melbourne Stars
BBL - Sydney Sixers v Melbourne Stars

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve smith) बिग बैश लीग (BBL) के क्वालीफायर में नहीं खेलेंगे। सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) की टीम को पर्थ स्कॉर्चरस के खिलाफ खेलना है और इसमें स्मिथ नहीं खेलेंगे। उनको खेलने के लिए अनुमति नहीं मिली है। अगले कुछ दिनों में टूर्नामेंट के नॉक आउट मुकाबले खेले जाने हैं।

स्टीव स्मिथ ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अनुरोध किया कि वह उन्हें सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच बिग बैश लीग के क्वालीफायर में खेलने की अनुमति दें क्योंकि न्यूजीलैंड सीरीज कोविड प्रतिबंधों के कारण स्थगित कर दी गई थी। अन्य टीमों के सीईओ द्वारा आपत्ति जताने के बाद स्टीव स्मिथ के निवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया। उनको खेलने के लिए अनुमति नहीं दी गई।

इसके पीछे एक नियम यह भी आड़े आया है कि रिप्लेसमेंट के लिए लोकल पूल के खिलाड़ी ही खेलने के लिए आ सकते हैं। कोरोना वायरस के लड़ने के लिए यह पूल जनवरी की शुरुआत में बनाया गया था। उस समय किसी को नहीं पता था कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज को रद्द कर दिया जाएगा।

स्मिथ सिडनी सिक्सर्स के कप्तान भी रहे हैं
स्मिथ सिडनी सिक्सर्स के कप्तान भी रहे हैं

सिडनी सिक्सर्स के लिए स्मिथ एक बड़े नाम हैं और उन्होंने पहले इस टीम की कप्तानी भी की है। ऐसे में नॉक आउट दौर में वह टीम के साथ होते, तो ज्यादा मजबूती नजर आती। शनिवार को पर्थ के खिलाफ मैच में अगर सिडनी सिक्सर्स की टीम जीत हासिल कर लेती है, तो फाइनल में पहुँच जाएगी। फ़िलहाल एलिमिनेटर और क्वालीफायर मुकाबले खेले जाने हैं। ऐसे में फाइनल की दो टीमों का निर्धारण होने में थोड़ा समय लगेगा।

स्टीव स्मिथ हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में खेले थे। हालांकि उनका बल्ला ज्यादा नहीं चला और उन्होंने महज 2 अर्धशतक जमाए। इस दौरान उनका औसत 30.50 का रहा जो उनके कुल औसत के हिसाब से कहीं से भी ठीक नहीं माना जा सकता है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now