ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के लिए एक बड़ी खबर यह है कि उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने की इजाजत मिल गई है। बीपीएल के अधिकारियों ने स्मिथ के खेल से रोक हटाते हुए उन्हें अनुमति दी है। इसका सीधा अर्थ यह हुआ कि अब वे कोमिला विक्टोरियंस के लिए खेलेंगे। पहले स्मिथ के खेलने पर रोक लगा दी गई थी।
स्टीव स्मिथ बॉल टैम्परिंग मामले में एक साल का प्रतिबन्ध झेल रहे हैं। उन्हें खिलाने के निर्णय पर अन्य फ्रेंचाइजियों ने आपत्ति जताई थी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि सभी टीमों ने आपत्ति वापस ली है इसलिए स्मिथ के खेलने का रास्ता साफ़ हो गया है। ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी शोएब मलिक का स्थान लेगा। इससे पहले नियमों का हवाला देते हुए बांग्लादेश बोर्ड ने स्मिथ को बीपीएल में खेलने की मंजूरी नहीं दी। दरअसल स्टीव स्मिथ को प्लेयर ड्राफ्ट के तहत नहीं चुना गया था जो बांग्लादेश प्रीमियर लीग के नियमों के खिलाफ है। फ्रेंचाइजी ने इसको लेकर बीपीएल गर्वनिंग काउंसिल से एक मीटिंग की लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकल पाया।
गौरतलब है इस साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैंक्रोफ्ट को बॉल टैंपरिंग में लिप्त पाया गया था। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कार्रवाई करते हुए वॉर्नर और स्मिथ पर 1-1 साल का और बैनक्रोफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया गया था। हालांकि कुछ दिन पहले ही स्मिथ और वॉर्नर के ऊपर से बैन हटाने की मांग की गई थी लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसे ठुकरा दिया था और इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर प्रतिबंध बरकरार रखा था।
बांग्लादेश प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन जनवरी में शुरू होगा। टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स भी हिस्सा लेंगे। एबीडी पर सभी की नजरें रहेगी।
Get Cricket News in Hindi here