Rachin Ravindra's Replacement for CSK in IPL 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस वक्त कीवी टीम पाकिस्तान में वनडे ट्राई सीरीज खेलने गई है। जहां न्यूजीलैंड को इस ट्राई सीरीज के पहले ही मैच में करारा झटका लगा है। पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को खेले गए मैच में न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रवींद्र के चेहरे पर गेंद लग गई जिसके बाद लहुलुहान हालात में उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।
रचिन रवींद्र के चोटिल होने के बाद ना सिर्फ न्यूजीलैंड की टीम को झटका लगा है। बल्कि इसकी टेंशन चेन्नई सुपर किंग्स को भी हुई होगी। आईपीएल में 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के अहम खिलाड़ी रचिन इस चोट के बाद तो आईपीएल भी मिस कर सकते हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स को रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ सकती है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 खिलाड़ी को आईपीएल 2025 से रचिन रवींद्र के बाहर होने पर CSK में हो सकते हैं रिप्लेसमेंट का विकल्प।
3. स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस वक्त इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर से फॉर्म में लौट आए हैं। वो टेस्ट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। तो वहीं हाल के महीनों में टी20 लीग में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जहां मेजर लीग क्रिकेट से लेकर बिग-बैश लीग में स्मिथ का शानदार प्रदर्शन रहा है। ऐसे में अगर रचिन रवींद्र आईपीएल 2025 से दूर होते हैं तो स्टीव स्मिथ को चेन्नई सुपर किंग्स अपने पाले में कर सकती है।
2. माइकल ब्रेसवेल
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बैटिंग ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही स्पिन गेंदबाजी से भी करामात दिखाते हैं। इस कीवी खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। लेकिन उन्हें आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहना पड़ा। जिसके बाद अब वो रचिन रवींद्र के बाहर होने पर चेन्नई सुपर किंग्स में फिट हो सकते हैं।
1. बेन डकेट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज बेन डकेट अपनी तूफानी अंदाज की बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तो लगातार तेज गति से रन बनाए हैं। जिसके बाद अब वो वनडे और टी20 में भी अपना स्थान बना चुके हैं। ऐसे में डकेट को चेन्नई सुपर किंग्स रचिन रवींद्र के बाहर होने पर ले सकती है।