ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी बिग बैश लीग (Big Bash League) के आगामी सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। स्टीव स्मिथ ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ एक करार करके सिडनी सिक्सर्स टीम में वापसी की है। अब वो इस टीम के लिए बीबीएल के 12वें सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे।
स्टीव स्मिथ की अगर बात करें तो वो इससे पहले भी बिग बैश लीग का हिस्सा रह चुके हैं। उनकी कप्तानी में ही टीम ने 2011-12 में बीबीएल का टाइटल जीता था। अब एक बार फिर से उनकी अपनी पुरानी टीम में वापसी हुई है। वो इस सीजन लगातार चार मैचों के लिए उपलब्ध रह सकते हैं। इसके बाद वो नहीं खेल पाएंगे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है।
स्टीव स्मिथ ने जनवरी 2020 में आखिरी बार खेला था बीबीएल में मैच
वहीं दूसरी तरफ विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सिडनी थंडर की टीम के साथ करार किया है और इस बार बीबीएल में फैंस को वॉर्नर और स्मिथ के बीच का मुकाबला देखने को मिल सकता है। स्मिथ की अगर बात करें तो वो डिफेंडिंग चैंपियन पर्थ स्कार्चर्स के खिलाफ 15 जनवरी को खेले जाने वाले मुकाबले के लिए भी उपलब्ध रह सकते हैं। इसके अलावा 17 जनवरी को एडिलेड स्ट्राइकर्स और 23 जनवरी को होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मैच भी खेल सकते हैं। स्टीव स्मिथ ने आखिरी बार बीबीएल में दो सीजन पहले हिस्सा लिया था। उन्होंने जनवरी 2020 में सिक्सर्स के लिए चार मैच खेले थे।
आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ एडिलेड में खेले गए दूसरे डे-नाईट टेस्ट मैच में भी कप्तानी की और टीम को 419 रनों से जीत दिलाई। ऐसे में उनका कॉन्फिडेंस इस वक्त काफी अच्छा होगा। बीबीएल में उनके परफॉर्मेंस के ऊपर सबकी निगाहें होंगी।