इंग्लैंड ने मेलबर्न में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया से मिले 305 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 7 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार के बाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ निराश हैं और उन्होंने कहा है कि हमें इंग्लैंड के सामने चुनौती पेश करने के लिए 30- से 40 रन की और दरकार थी।
मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में स्मिथ ने कहा कि बल्लेबाजी में हमने कुछ रन कम बनाए। अगर कुछ बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकते तो आखिरी के ओवरों में हम ज्यादा रन बना सकते थे। उन्होंने कहा कि हम इस पिच पर 340 का स्कोर खड़ा कर सकते थे जिसकी हमें जरुरत थी। स्टीव स्मिथ ने इसके अलावा इंग्लैंड की बल्लेबाजी की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने काफी अच्छी शुरुआत की। उन्होंने कहा कि जेसन रॉय ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी को और हमें मैच से बाहर कर दिया। स्मिथ ने कहा कि हमने उनके विकेट निकालने की काफी कोशिश की लेकिन ये दिन हमारा नहीं था। स्मिथ ने तेज गेंदबाज एंड्रू टाए की भी तारीफ की और कहा कि टाए ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। हम जिस तरह से चाहते थे उसने उसी तरह गेंदबाजी की।
गौरतलब है पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने महज 78 रनों तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने 107 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम को 300 के पार पहुंचाया। मार्कस स्टोइनिस ने भी 40 गेंदों पर ताबड़तोड़ 60 रन बनाए। 305 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 7 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जेसन रॉय ने शानदार 180 रनों की पारी खेली। 60 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद जो रूट (91*) ने जेसन रॉय (180) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 221 रनों की साझेदारी की और तीसरे विकेट के लिए सबसे लम्बी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। जेसन रॉय को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।