MLC 2024 players who can earn crores in IPL 2025 Mega Auction: 5 से 28 जुलाई के बीच मेजर क्रिकेट लीग 2024 का आयोजन हुआ, जिसका फाइनल मुकाबला डालास में खेला गया। पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाली वॉशिंगटन फ्रीडम ने खिताबी मुकाबले में भी जबरदस्त खेल दिखाया और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को एकतरफ़ा अंदाज में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस लीग में कई जबरदस्त खिलाड़ी देखने को मिले, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी चर्चा बटोरी। इनमें से कुछ खिलाड़ी हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में भी नजर आए थे, जबकि कुछ को मौका नहीं मिला था।
मेजर क्रिकेट लीग का सीजन तो अब समाप्त हो चुका है लेकिन इसमें शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों की किस्मत आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में चमक सकती है। हमने अक्सर देखा है कि दूसरी लीग में अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को आईपीएल फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगाकर खरीदती हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो हाल ही में मेजर क्रिकेट लीग में अच्छा करने में कामयाब रहे और अब उन्हें आईपीएल के मेगा ऑक्शन में बड़ी रकम मिल सकती है।
3. फिन एलन
न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनर फिन एलन मेजर क्रिकेट लीग में सैन फ्रांसिस्को की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने पूरे सीजन काफी जोरदार बल्लेबाजी की। फिन एलन ने 9 पारियों में 34 की औसत और 187.73 के स्ट्राइक रेट से 306 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक भी शामिल रहे। एलन पहले भी आईपीएल में खेल चुके हैं लेकिन पिछले ऑक्शन में उन्हें अनसोल्ड रहना पड़ा था। हालांकि, इस बार मेगा ऑक्शन में कई टीम धुआंधार ओपनर की तलाश में होंगी और उनके लिए एलन को खरीदने के लिए मारामारी देखने को मिल सकती है। इसी वजह से कीवी बल्लेबाज को करोड़ों की राशि मिल सकती है।
2. सौरभ नेत्रवलकर
यूएसए के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले भारतीय मूल के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर का जलवा एमएलसी 2024 में भी देखने को मिला और उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेकर वॉशिंगटन फ्रीडम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया। नेत्रवलकर ने 7 मैच में 7.67 के इकॉनमी से रन खर्च कर 15 विकेट चटकाए। मेगा ऑक्शन के दौरान कई टीम ऐसे तेज गेंदबाज की तलाश में होंगी, जो इस फॉर्मेट में माहिर हो और पावरप्ले के साथ-साथ आखिरी के ओवर्स में भी अच्छी गेंदबाजी करता हो। इस काम में सौरभ माहिर हैं और इसका फायदा उन्हें आगामी मेगा ऑक्शन में मिल सकता है।
1. स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को आईपीएल 2024 में कोई भी खरीददार नहीं मिला था। वहीं, उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी स्क्वाड में जगह नहीं दी गई थी। हालांकि, इस दिग्गज ने हार नहीं मानी और मेजर क्रिकेट लीग के हालिया सीजन में वॉशिंगटन फ्रीडम की कप्तानी करते हुए उसे चैंपियन बनाया। स्मिथ ने बल्लेबाजी में भी जोरदार प्रदर्शन किया और सीजन में ओपनिंग करते हुए 336 रन बनाए। आईपीएल 2025 में ऐसी कई टीम होंगी, जिन्हें एक कप्तान के साथ-साथ ओपनर की भी तलाश होगी और उनके लिए स्मिथ एक अच्छा विकल्प बन सकते हैं। ऐसे में अगर उनकी डिमांड ज्यादा रही तो फिर करोड़ों की बोली लग सकती है।