स्टीव स्मिथ और शॉन मार्श के शतकों की बदौलत भारत A के खिलाफ अभ्यास मैच के पहले दिन मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आज से शुरू हुए तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव स्मिथ और शॉन मार्श के शतकों की बदौलत भारत ए के खिलाफ 327/5 का मजबूत स्कोर बना लिया है। पहले दिन बल्लेबाजी का अभ्यास करने के बाद कल ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज भारतीय ए टीम के बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगे। आज भारत ए के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और 55 रनों तक ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। डेविड वॉर्नर 25 रन बनाकर और मैट रेन्शॉ 11 रन बनाकर नवदीप सैनी की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने शॉन मार्श के साथ 156 रनों की साझेदारी निभाई और 107 रनों की शानदार पारी खेलकर रिटायर्ड आउट हुए। शॉन मार्श ने बेहतरीन बल्लेबाजी करना जारी रखा और चौथे विकेट के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ उन्होंने 79 रन जोड़े। मार्श ने 104 रन बनाये और 290 के स्कोर पर रिटायर्ड आउट हुए। पीटर हैंड्सकॉम्ब को 45 के स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने चलता किया और उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 305/5 था। पहले दिन स्टंप सके समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 327/5 था और कल उनका लक्ष्य 400 के आसपास पहुंचकर पारी घोषित करने का होगा। मिचेल मार्श 16 और मैथ्यू वेड 7 रन बनाकर नाबाद थे। भारत ए की तरफ से इस सीजन बढ़िया फॉर्म में चल रहे शाहबाज़ नदीम और अशोक डिंडा पहले दिन विकेट लेने में असफल रहे। ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने भारत आई है और इस सीरीज का पहला मैच 23 फ़रवरी से पुणे में खेला जाएगा। भारत की हालिया फॉर्म को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में आसानी से हर देगी। कुछ क्रिकेटर तो भारत के 4-0 की भविष्यवाणी भी कर चुके हैं और अब देखना है कि कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है? स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 327/5 (स्टीव स्मिथ 107, शॉन मार्श 104, नवदीप सैनी 2/27)

Edited by Staff Editor