टिम पेन (Tim Paine) के ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम (Australia Cricket Team) की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद अब कयासों का दौर शुरू हो गया है कि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का अगला कप्तान कौन होगा। वहीं पूर्व दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ ने कहा है कि टिम पेन के बाद अब पैट कमिंस (Pat Cummins) कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं और स्टीव स्मिथ को उप कप्तान बनाया जा सकता है।
टिम पेन ने एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। टिम पेन एक बड़े विवाद में फंसते हुए नजर आ रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। दरअसल टिम पेन पर अपने साथी महिला कर्मचारी को आपत्तिजनक तस्वीरें और मैसेज भेजने का आरोप लगा है और ये स्कैंडल सामने आने के बाद उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। तस्मानिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने अपने इस फैसले का ऐलान किया।
ये घटना 2017 की है। रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आपत्तिजनक संदेश भेजने के मामले की जांच की थी और टिम पेन को बरी कर दिया था। उसी साल जून में उस महिला ने एक बार फिर इस मामले को क्रिकेट ऑफिशियल्स के सामने उठाया था। हालांकि टिम पेन को क्लीयर कर दिया गया था और वो कप्तान बने रहे लेकिन जब ये मामला सार्वजनिक हो गया तब उन्होंने अपनी कप्तानी छोड़ दी।
पैट कमिंस कप्तानी के लिए बेहतर विकल्प हैं - स्टीव वॉ
अब टिम पेन के कप्तानी छोड़ने के बाद कहा जा रहा है कि पैट कमिंस को कप्तान बनाया जाएगा। इसको लेकर स्टीव वॉ ने कहा "पैट कमिंस निश्चित तौर पर इस रेस में सबसे आगे हैं। वो टीम के उप कप्तान हैं और उनके बारे में काफी बात होती थी कि वो आज नहीं तो कल टिम पेन की जगह कप्तान बनाए जा सकते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें कप्तान बनाना सही रहेगा। उप कप्तान के लिए मुझे लगता है कि स्टीव स्मिथ बेहतरीन ऑप्शन रहेंगे, क्योंकि वो अनुभवी खिलाड़ी हैं।"