चौथे एशेज टेस्ट मैच के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम पर उठे सवाल, पूर्व दिग्गज कप्तान ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
England v Australia - LV= Insurance Ashes 3rd Test Match: Day Four
England v Australia - LV= Insurance Ashes 3rd Test Match: Day Four

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट मैच (ENG vs AUS) के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर पूर्व क्रिकेटर स्टीव वॉ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्लेइंग इलेवन में एक भी स्पिनर ना चुने जाने को लेकर कंगारू टीम पर सवाल खड़े किए हैं। स्टीव वॉ के मुताबिक मेहमान टीम ने स्पिनर का चयन ना करके गलती कर दी है क्योंकि मैनचेस्टर में गेंद टर्न होती है।

ऑस्ट्रेलिया ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच में पूरी तरह से तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया। नाथन लियोन इंजरी का शिकार हैं और टोड मर्फी को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। 11 साल में ये पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया की टीम किसी टेस्ट मैच में बिना स्पिनर के उतरी है। इससे पहले 2012 के पर्थ टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलिया ने कोई भी स्पिनर नहीं खिलाया था और उसके बाद से अब ऐसा किया है।

ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर को ना खिलाकर बड़ी गलती कर दी है - स्टीव वॉ

हालांकि पूर्व कप्तान स्टीव वॉ इस फैसले से खुश नहीं हैं। SEN Radio पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "मैं इस फैसले से सहमत नहीं हूं। मुझे लगता है कि ये एक बड़ी गलती है, खासकर मैनचेस्टर में जहां पर गेंद टर्न होती है। मुझे पता है कि टीम शायद मौसम को ध्यान में रख रही है क्योंकि थोड़ी बहुत बारिश हो सकती है लेकिन आपको अपने अटैक में वैरिएशन की जरूरत होती है। जिस तरह से इंग्लैंड की टीम खेलती है उसे देखते हुए इसकी जरूरत और ज्यादा बढ़ जाती है। इंग्लिश बैटर्स गेंदबाजों पर अटैक करते हैं और हमारे पास चार दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। इसलिए हमारे अटैक में कोई वैरिएशन नहीं है।'

आपको बता दें कि खेल के पहले दिन इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया । मेहमान टीम 299 रन तक 8 विकेट गंवा चुकी है।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now