गुजरात लायंस के गेंदबाज प्रदीप सांगवान ने सोमवार रात 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ शुरुआत में दो विकेट चटकाए। हालांकि, उनकी टीम बेन स्टोक्स से हार गई, जिन्होंने आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ा। 8 मैचों में स्टोक्स ने तीसरी बार मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीता। सांगवान ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि स्टोक्स के लिए गली के फील्डर को नहीं लगाना उनकी सबसे बड़ी गलती रही, क्योंकि बल्लेबाज ने उस दिशा में कई शॉट लगाए जहां उनका विकेट निकाला जा सकता था। मैच के बाद सांगवान ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'कहना गलत नहीं होगा कि स्टोक्स की पारी 'वन मैन शो' रही। हमने उन्हें शुरुआत से आउट करने की कोशिश की, लेकिन मेरी गलती ये रही कि गली में फील्डर को मुस्तैद नहीं किया जबकि वहां दो कैच उछले।' इसके बाद सांगवान ने आईपीएल की वेबसाइट को बताया कि उन्होंने अपनी गति में काफी सुधार किया। उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी गति में सुधार किया है। मैं अब 140 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से गेंदबाजी कर रहा हूं। यह जरुरी है कि स्विंग के साथ गति को भी बरक़रार रखा जाए। अगर विकेट फ्लैट है तो आपको 140 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से गेंदबाजी करना होता है।' यह भी पढ़ें : वीडियो: बेन स्टोक्स के तूफानी शतक पर एक नज़र अपनी टीम की योजना के बारे में बात करते हुए सांगवान ने कहा, 'हमें एहसास हुआ कि 20 रन कम बने। 12वें ओवर में हमारा स्कोर 110 रन था, लेकिन फिर चार-पांच विकेट गिरे।' स्टोक्स ने सिर्फ 63 गेंदों में 6 छक्कों और 7 चौको की मदद से नाबाद 103 रन की पारी खेली और राइजिंग पुणे सुपरजायंट को गुजरात लायंस पर 5 विकेट की जीत दिलाई। याद हो कि स्टोक्स को 2017 आईपीएल नीलामी में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने 14.5 करोड़ की मोटी कीमत पर ख़रीदा था। स्टोक्स टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों में प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन अब वह लय हासिल कर चुके हैं और टीम के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। गुजरात लायंस के 161 के जवाब में पुणे ने आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली। पुणे की ये 10 मैचों में छठी जीत है, वहीं गुजरात को 10 मैचों में अब 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।