क्रिकेट की दुनिया का कोई बड़ा सितारा हो या फिल्म जगत का कोई बड़ा एक्टर, कई दफा लोग उस सितारे को पहचान नहीं पाते हैं। ऐसा ही मामला ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के साथ हुआ। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें मार्कस स्टोइनिस अपनी गर्लफ्रेंड सारा जेनुच के साथ न्यूयॉर्क (New York) में घूमते नजर आते हैं। तभी स्टोइनिस को एक फोटोग्राफर उन्हें कुछ तस्वीर लेने के लिए रोकता है। हालांकि वह स्टोइनिस को नहीं पहचान पाता है कि वह हैं कौन?
स्टोइनिस को नहीं पहचान पाया फोटोग्राफर
हाल ही में सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज आलराउंडर स्टोइनिस की एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह अपनी गर्लफ्रेंड सारा जेनुच के साथ न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं। उनके घूमने के दौरानडेविड ग्युरेरो नाम के एक स्ट्रीट फोटोग्राफर स्टोयनिस और उनकी गर्लफ्रेंड की फोटो लेने के लिए रोकता है। वह स्टोइनिस को और जेनुच को अपना काम भी दिखाता है, जिसे देखने के बाद स्टोइनिस और सारा फोटोशूट के लिए तैयार हो जाते हैं। फोटोग्राफर स्टोइनिस से यह भी पूछता है कि वह कहां के रहने वाले हैं। इस पर स्टोइनिस बताते हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया से हैं। इसके बाद फोटोग्राफर दोनों की एक से बढ़कर एक शानदार तस्वीरें खींचता है। हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि फोटोग्राफर स्टोइनिस को नहीं पहचानता है। सोशल मीडिया पर मार्कस स्टोइनिस का यह वीडियो और फोटोज फोटग्राफर डेविड ग्लुरेरो ने शेयर भी किया है। फैंस को स्टोइनिस की यह तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं।
आपको बता दें कि मार्कस स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज आलराउंडर हैं। उन्होंने कंगारू टीम के लिए अबतक 60 वनडे मुकाबले और 51 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। वनडे में उन्होंने 1326 रन और टी20 में 203 रन बनाए हैं। उनके बॉलिंग की बात करें तो उन्होंने वनडे में 40 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 18 बल्लेबाजों के विकेट अपने नाम किया है। मार्कस स्टोइनिस भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं।