Stuart Binny Cricket Career: भारतीय टीम फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर चल रही है। आखरी सीरीज टीम इंडिया ने श्रीलंका के साथ खेली थी। इस वनडे सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। अब भारतीय टीम अपनी अगली सीरीज बांग्लादेश के साथ खेलने वाली है। वैसे तो टीम इंडिया सितारों से सजी है लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे आए जिनका क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका। कुछ खिलाड़ी खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम से ऐसे गायब हुए कि दोबारा उनको टीम में जगह नहीं मिल सकी।
जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं उसको साल 2016 में एक मैच के दौरान लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के लगे थे। इस एक ओवर ने इस खिलाड़ी का पूरा करियर ही बिगाड़ दिया। इसके बाद इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से ऐसे बाहर किया गया कि दोबारा ये खेलता हुआ दिखाई नहीं दिया। हम बात कर रहे हैं पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी की, जिनका करियर लंबा नहीं चल सका।
स्टुअर्ट बिन्नी पर भारी पड़ा था वो एक ओवर
साल 2016 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी। स्टुअर्ट बिन्नी के लिए ये सीरीज उनके करियर की आखिरी टी20 सीरीज बन गई। इस सीरीज के एक टी20 मैच के दौरान स्टुअर्ट बिन्नी के एक ही ओवर में वेस्टइंडीज के एविन लुईस ने लगातार 5 छक्के मारे थे। हालांकि आखिरी गेंद पर लुईस चूक गए थे। इस एक ओवर में बिन्नी ने कुल 32 रन खर्च किए थे। जिसमें 30 रन 5 छक्कों के और 2 रन एक सिंगल और एक वाइड का था। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में बिन्नी का यह ओवर उनके करियर का ही आखिरी ओवर साबित हो गया।
इसके बाद बिन्नी की टीम इंडिया से विदाई हो गई। हालाकि बिन्नी ने टीम में वापसी के लिए काफी लंबा इंतजार किया लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए। साल 2021 में स्टुअर्ट बिन्नी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। बिन्नी को टीम से बाहर करने के बाद हार्दिक पांड्या की भारतीय टीम में ऑलराउंडर के रूप में एंट्री हुई थी। हार्दिक ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनाई और लगातार टीम इंडिया के लिए खेलते चले गए।
ऐसा रहा बिन्नी का क्रिकेट करियर
स्टुअर्ट बिन्नी का क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी20 मैच खेले थे। 6 टेस्ट मैचों में बिन्नी ने 194 रन बनाए थे, जबकि गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा 14 वनडे मैचों में 230 रन और 20 विकेट चटकाए थे। 3 टी20 मैचों में बिन्नी महज 35 रन ही बनाए थे, जबकि एक ही विकेट उनको मिला था।