इंग्लैंड के दो दिग्गज तेज गेंदबाजों स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने एक बड़ा कारनामा किया है। इस गेंदबाजी जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। अब ये जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में 1000 विकेट लेने वाली दूसरी जोड़ी बन गई है। इन दो गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ये आंकड़ा हासिल किया। नील वैगनर को स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट करके इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल किया।
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वॉर्न की जोड़ी ने सबसे पहले इस कारनामे को अंजाम दिया था। उन्होंने साथ में 104 टेस्ट मुकाबले खेले थे और इस दौरान एकसाथ मिलकर 1001 विकेट चटकाए थे। स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन इस वक्त एक गेंदबाजी जोड़ी के तौर पर अपना 133वां मुकाबला खेल रहे हैं।
नील वैगनर को आउट करके स्टुअर्ट ब्रॉड ने हासिल की उपलब्धि
दूसरे दिन के खेल के 25वें ओवर में न्यूजीलैंड की पारी के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड ने नील वैगनर को आउट किया और इसके साथ ही ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। नील वैगनर 32 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले जेम्स एंडरसन ने केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स का विकेट हासिल किया था।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की बात की जाए तो जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के लिए टॉप-2 गेंदबाज हैं। एंडरसन के नाम 677 विकेट दर्ज हैं। वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम 567 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन ने दुनिया के हर कोने में विकेट झटके हैं और यही एक महान गेंदबाज की निशानी होती है। जेम्स एंडरसन ने अकेले ही कई बार इंग्लैंड की टीम को टेस्ट क्रिकेट में मैच जिताए हैं। इसके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी एक जोड़ी के तौर पर जेम्स एंडरसन का काफी अच्छा साथ दिया है और इसी वजह से इंग्लैंड की टीम काफी सफल भी रही है।