भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। पहला मैच इंग्लैंड ने जीता, वहीं दूसरे में भारत ने बाजी मारी। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टेस्ट क्रिकेट में नई जान और उसकी लोकप्रियता बढ़ाने को लेकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने खास सुझाव दिया है।
स्पोर्ट्सबूम से बात करते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, ‘सीमाएं काम नहीं करती हैं। इसलिए निश्चित रूप से टेस्ट मैच क्रिकेट को स्पॉन्सर के लिए खोलकर पैसे लाने की गुंजाइश है। टी20 क्रिकेट में जर्सी की सिर्फ शर्ट को देखें। आपको सिर्फ स्पॉन्सर, स्पॉन्सर और स्पॉन्सर दिखेंगे, बिल्कुल फॉर्मूला 1 की तरह। दूसरी ओर टेस्ट क्रिकेट इतना सीमित और स्ट्रक्चर्ड है कि मेरे स्वेट बैंड पर एडिडास का लोगो होने के कारण मुझे इसे हटाने का कहा जाता था। इसके लिए मुझे फाइन किया जा सकता है, यह बोला जाता था। इसलिए टेस्ट का इतना सीमित होना काम नहीं कर सकता है।’
ब्रॉड ने आगे कहा, ‘निश्चित रूप से टेस्ट मैच क्रिकेट को साझेदारों के लिए खोलने की जरूरत है। टेस्ट क्रिकेट में कम भुगतान करने वाले देशों और ज्यादा भुगतान करने वाले देशों के बीच अंतर को कम करने की जरूरत है। अगर आप समान भुगतान करने के स्तर पर पहुंच सकते हैं, तो इससे दुनिया भर के क्रिकेटर को आप टेस्ट खेलने के लिए आकर्षित कर सकते हैं।’
पूर्व तेज गेंदबाज ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट को लेकर कहा, ‘मैं इस बात में विश्वास रखता हूं कि टी20 और टेस्ट क्रिकेट एक अच्छे दोस्त की तरह रह सकते हैं। दोनों एक साथ रह सकते हैं और खेल को आगे बढ़ा सकते हैं। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों में अभी भी टेस्ट क्रिकेट के लिए काफी प्यार है।’