स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

स्टुअर्ट ब्रॉड ने जबरदस्त रिकॉर्ड अपने नाम किया
स्टुअर्ट ब्रॉड ने जबरदस्त रिकॉर्ड अपने नाम किया

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ब्रॉड ने कहा कि उन्होंने उस छोर से गेंदबाजी करते हुए अपना 600वां विकेट लिया जिस छोर से जेम्स एंडरसन गेंदबाजी करते हैं और ये उनके लिए काफी शानदार बात है।

जेम्स एंडरसन की अगर बात करें वो 600 विकेट लेने का कारनामा पहले ही कर चुके हैं। वो टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज थे और अब स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम भी इसमें जुड़ गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट मैच के पहले दिन ट्रैविस हेड को आउट करके ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे किए। टेस्ट क्रिकेट में 600 या उससे अधिक विकेट हासिल करने का बड़ा कीर्तिमान हासिल करने वाले 5वें गेंदबाज बन गए हैं।

मैं महान खिलाड़ियों का हिस्सा बनकर खुश हूं - स्टुअर्ट ब्रॉड

पहले दिन के खेल के बाद स्काई स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान ब्रॉड ने अपनी इस उपलब्धि को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

स्टाफ में जो लोग थे मैच के बाद उन्होंने मुझे लगाया और हाथ मिलाया। जेम्स एंडरसन के छोर से अपना 600वां टेस्ट विकेट लेना काफी स्पेशल फीलिंग है। मुझे टेस्ट क्रिकेट काफी पसंद है। मुझे टेस्ट क्रिकेट का नशा है। इस फॉर्मेट में जो प्रतिस्पर्धा होती है वो काफी शानदार है। अब इस लिस्ट में महान खिलाड़ियों का हिस्सा बनकर मैं काफी खुश हूं।

आपको बता दें कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ साल 2007 के अंत में की थी। इस वक्त वो अपना 166वां टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं। जेम्स एंडरसन के साथ टेस्ट क्रिकेट में उनकी जोड़ी वर्ल्ड क्रिकेट में काफी सफल रही है। अब वो 600 विकेटों की लिस्ट में जेम्स एंडरसन की कैटेगरी का हिस्सा बन गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now