चेन्नई टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने दूसरी पारी में अपने बेहतरीन स्पैल से भारतीय बल्लेबाजी की नींव हिलाकर रख दी थी। पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने जेम्स एंडरसन को दूसरे टेस्ट मैच में आराम देते हुए उनकी जगह स्टुअर्ट ब्रॉड को शामिल करने की मांग की है। नासिर हुसैन चाहते हैं कि इस मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड खेले।
स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में नासिर हुसैन ने कहा कि एंडरसन 38 साल के हैं, इसलिए स्टुअर्ट ब्रॉड उनकी जगह आ सकते हैं क्योंकि पहले टेस्ट के समान पिच है और इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के लिए एंडरसन को रख सकता है। यह अहमदाबाद में एक दिन-रात का मैक है और रोशनी के नीचे एंडरसन शानदार साबित हो सकते हैं। मैं यह कहना चाहूँगा कि ब्रॉड एक शानदार रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।
नासिर हुसैन का पूरा बयान
हुसैन ने जो रूट की कप्तानी की आलोचना पर भी जवाब दिया। इंग्लैंड के पास जब 400 रनों की बढ़त हो गई थी तब उन्होंने पारी घोषित नहीं की थी। इसके बाद रूट ने प्रेस वार्ता में जवाब दिया था। रूट से इत्तेफाक रखते हुए हुसैन ने कहा कि गेंदबाजों को भी पर्याप्त आराम देना होता है। रूट ने कहा था कि कप्तान के पास कम समय होता है कि क्या करना चाहिए। जब आप दूसरी टीम को फॉलोऑन नहीं देते तो गेंदबाजों को आराम करने के लिए उचित समय देना होता है।
नासिर हुसैन ने दूसरे टेस्ट मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड को खिलाने की मांग की है और यह सही भी साबित हो सकती है। इंग्लैंड की टीम में रोटेशन प्रणाली के तहत अगले टेस्ट मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड को खेलते हुए देखा जा सकता है। श्रीलंका में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान भी ऐसा देखने को मिला था और गेंदबाज रोटेट किये गए थे। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है।