हाल में इंग्लैंड (England Cricket Team) में खेली गई एशेज सीरीज (Ashes 2023) का अंत 2-2 की बराबरी के साथ हुआ था। सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने 49 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी। वहीं, इस टेस्ट के साथ इंग्लैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत भी हुआ था। हालाँकि, संन्यास लेने के कुछ ही दिनों बाद ब्रॉड ने अपने करियर की दूसरी पारी की शुरुआत एक कमेंटेटर के तौर पर कर ली है। इस मौके पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने मजेदार तरीके से उनका इस फील्ड में वेलकम किया।
दरअसल, दिनेश कार्तिक एशेज सीरीज में इंग्लिश कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे। इसके बाद अब वह इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट के दूसरे सत्र में भी बतौर इंग्लिश कमेंटेटर जुड़े हुए हैं। इस बीच 4 अगस्त, शुक्रवार को स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी इस टूर्नामेंट के जरिये बतौर कमेंटेटर अपनी नई पारी का आगाज किया। इस मौके पर कार्तिक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक खास पोस्ट साझा करते हुए ब्रॉड का स्वागत किया। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
ब्रॉडी इस ओर आपका स्वागत है। मुझे यकीन है आप बहुत अच्छा करेंगे।
बता दें कि साझा किये इस पोस्ट में ब्रॉड और कार्तिक हाथ में माइक लिए नजर आ रहे हैं और दोनों मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। ब्रॉड के क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी कार्तिक ने उनके लिए एक पोस्ट साझा किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, 'इसके लिए धन्यवाद, अब इसका समय आ गया है।'
गौरतलब है कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने ओवल टेस्ट के तीसरे दिन के खेल खत्म होने के बाद अपने संन्यास की घोषणा करते हुए सबको चौंका दिया था। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 167 मैच खेले जिसमें उनके नाम 604 विकेट दर्ज हैं। वहीं, एशेज सीरीज के इतिहास में ब्रॉड इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में भी पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 2009 से 2023 के बीच हुई एशेज सीरीज के 40 मैचों में 153 विकेट झटके हैं।