स्टुअर्ट ब्रॉड के टेस्ट आंकड़ों पर एक नजर...कई हैरान कर देने वाले रिकॉर्ड आए सामने

England v Australia - LV= Insurance Ashes 5th Test Match: Day Five
England v Australia - LV= Insurance Ashes 5th Test Match: Day Five

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और इसके साथ ही उनके लंबे करियर का अंत हो गया है। अब टेस्ट क्रिकेट में स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की जोड़ी गेंदबाजी करते हुए नहीं दिखेगी।

2007 में डेब्यू करने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने 17 साल के शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल मिलाकर 167 टेस्ट मैच, 121 वनडे इंटरनेशनल और 56 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और इस दौरान उन्होंने कुल मिलाकर 847 विकेट हासिल किए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2007 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था और टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। तेज गेंदबाजों की लिस्ट में अपने साथी गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बाद वह विश्व क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

स्टुअर्ट ब्रॉड के टेस्ट आंकड़ों पर एक नजर

स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। हम आपको उनके टेस्ट आंकड़ों के बारे में बताते हैं।

1.स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 167 टेस्ट मैचों के दौरान 604 विकेट लिए।

2.टेस्ट क्रिकेट में 600 से ज्यादा विकेट लेने वाले वो मात्र दूसरे तेज गेंदबाज हैं। उनसे पहले ये कारनामा जेम्स एंडरसन ने किया था।

3.उन्होंने अपने करियर में 33698 गेंद डाली और इस मामले में वो पांचवें नंबर पर हैं।

4.टेस्ट क्रिकेट में ब्रॉड के नाम दो हैट्रिक भी दर्ज है और संयुक्त रूप से वो इस मामले में पहले नंबर पर हैं।

5.स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम एक बल्लेबाज के तौर पर 39 डक दर्ज हैं और इस मामले में वो दूसरे नंबर पर हैं।

6.उन्होंने सिर्फ इंग्लैंड में 398 टेस्ट विकेट चटकाए जो तीसरा सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है।

7.जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में 138 मैचों में 1039 विकेट लिए और किसी भी गेंदबाजी जोड़ी का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment