इंग्लैंड (England Cricket Team) के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड टीम को इस सीरीज में इस तरह की क्रिकेट खेलनी चाहिए जो फैंस को पसंद आए। स्टुअर्ट ब्रॉड के मुताबिक वो इस सीरीज में अपना सबकुछ झोंक देंगे।
एशेज सीरीज में इंग्लैंड को मिली हार के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड को इंग्लैंड टीम से बाहर कर दिया गया था। ब्रॉड और जेम्स एंडरसन दोनों ही खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज टूर के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि अब इनकी टीम में वापसी हुई है।
हमें ऐसी क्रिकेट खेलनी होगी जिसे देखने लोग मैदान में आएं - स्टुअर्ट ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड चाहते हैं कि इंग्लैंड की टीम ऐसी क्रिकेट खेले जिसे देखने लोग स्टेडियम तक आएं। बीबीसी की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा,
हमें एक बेहतरीन क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिबद्ध रहना होगा ताकि लोग उसे देखने स्टेडियम तक आएं। ऐसा नहीं है कि ये केवल रिजल्ट पर निर्भर करता है, बल्कि डिपेंड करता है कि आप किस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं। बाहर से आप ब्रेंडन मैक्कलम और बेन स्टोक्स की जोड़ी को देख रहे हैं जो काफी एक्साइटिंग जोड़ी है। फैंस को आकर्षित करने के लिए हमें उस स्टाइल की क्रिकेट खेलनी होगी जिसे लोग देखना चाहते हैं।
इंग्लैंड टीम की अगर बात करें तो उनका पूरा मैनेजमेंट बदल गया है। जो रूट की जगह कप्तान बेन स्टोक्स को बनाया गया है। हेड कोच के तौर पर ब्रेंडन मैक्कलम को नियुक्त किया गया है। वहीं रॉब की नए मैनेजिंग डायरेक्टर का पदभार संभाल रहे हैं।
स्टुअर्ड ब्रॉड के मुताबिक नया मैनेजमेंट आने से दिक्कतें जरूर होती हैं। उन्होंने कहा था कि अब मैनेजमेंट बदल गया है और इसीलिए चीजें आसान नहीं रहने वाली हैं।