'एम एस धोनी करें चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी...',IPL 2025 से पहले की गई खास डिमांड

Neeraj
IPL - Rajasthan Royals v Chennai Super Kings - Source: Getty
एमएस धोनी आईपीएल के दौरान

Subramaniam Badrinath Statement on MS Dhoni: आईपीएल 2025 में एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा होंगे या नहीं, ये एक बड़ा सवाल है और तमाम भारतीय फैंस इसका जवाब पाने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, इस बीच टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बद्रीनाथ का मानना है कि धोनी को आईपीएल में खेलने तक सीएसक की कप्तानी करनी चाहिए।

बता दें कि धोनी ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से ठीक पहले सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी और उन्होंने बतौर खिलाड़ी खेलने का फैसला लिए था। धोनी के इस फैसले से हर कोई हैरान था।धोनी ने ये फैसला सीएसके के भविष्य को देखते हुए लिया था। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ को सीएसके का नया कप्तान नियुक्त किया गया था। बल्लेबाज के तौर पर 'थाला' ने प्रदर्शन किया था और 220 के ऊपर से स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए थे।

आईपीएल के छह सीजन धोनी की कप्तानी में खेलने वाले सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने कहा कि धोनी का अनुभव और नेतृत्व क्षमता अमूल्य है। इनसाइडस्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि धोनी को तब तक सीएसके की कप्तानी करनी चाहिए, जब तक वो आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे। आप किसी को भी कप्तान बना दें, जब एमएस धोनी मौजूद हैं, तो किसी और को कप्तान के तौर पर देखना असंभव है।'

एमएस धोनी जैसा कोई नहीं हो सकता

बद्रीनाथ के मुताबिक, धोनी के मैदान पर रहते एक कप्तान तैयार कर पाना मुश्किल है, क्योंकि कोई भी एमएस जैसा नहीं हो सकता। इसलिए मेरा सुझाव है कि अगर धोनी खेलते हैं, तो मैं चाहता हूं कि वे कप्तानी करें। मुझे नहीं पता ये कारगर होगा या नहीं। पिछले कुछ सीजन से धोनी के आईपीएल करियर को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं और माना जाता है कि शायद इस बार ये उनका आखिरी सीजन हो सकता है।

धोनी ने आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर अभी तक कोई भी संकेत नहीं दिया है। लेकिन वह मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई द्वारा रिटेंशन पॉलिसी और नियमों की घोषणा होने का इंतजार कर रहे हैं। सीएसके के पूर्व कप्तान इसके बाद ही अपना फैसला लेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now