सुदर्शन पटनायक ने ऋषभ पंत के लिए रेत से बनाई मूर्ति, जल्‍द ठीक होने की कामना की

ऋषभ पंत का देहरादून के निजी अस्‍पताल में इलाज चल रहा है
ऋषभ पंत का देहरादून के निजी अस्‍पताल में इलाज चल रहा है

कलाकार सुदर्शन पटनायक (Sudarshan Pattnaik) ने भारतीय (India Cricket team) क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए ओडिशा के पुरी बीच पर रेत की मूर्ति बनाकर उनके जल्‍द ठीक होने की कामना की है। पटनायक ने पंत की रेत की मूर्ति बनाकर संदेश लिखा, 'जल्‍द ठीक हो जाइए।'

याद दिला दें कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को दिल्‍ली से रुड़की जाते समय गंभीर कार एक्‍सीडेंट हो गया था। पंत की गाड़ी रेलिंग से टकराई और बाद में जल गई। पंत को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पटनायक ने भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज को रेत की मूर्ति समर्पित करते हुए अपनी कला के जरिये पंत को जल्‍द ठीक होने की शुभकामनाएं दी। 25 साल के पंत को दाएं घुटने में लिगामेंट दर्द है और इसके अलावा हाथ व पीठ में भी चोट लगी है। उन्‍हें ठीक होने में काफी समय लग सकता है। पंत के माथे पर दो कट हैं, जिसके लिए उन्‍हें प्‍लास्टिक सर्जरी से गुजरना होगा। हालांकि, ऋषभ पंत खतरे से बाहर हैं।

पता हो कि पंत को श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के लिए आराम दिया गया था। उन्‍हें इस दौरान बेंगलुरु के एनसीए में रिपोर्ट करना था। भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज नया साल मनाने के लिए दिल्‍ली से रुड़की अपनी कार में जा रहे थे। तब उनकी गाड़ी रेलिंग से टकराकर पलटी खा गई।

पंत ने अपने हाथ से शीशा तोड़ा और बाहर निकल आए। कुछ ही देर में उनकी पूरी गाड़ी जल गई। पंत को भाग्‍य का सहारा मिला और वो अपनी जान बचाने में कामयाब हुए। स्‍थानीय लोगों ने विकेटकीपर बल्‍लेबाज की मदद करके उन्‍हें अस्‍पताल पहुंचाया।

माना जा रहा है कि ऋषभ पंत को ठीक होने में कम से कम 6 महीने लग सकते हैं। ऐसे में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी और आईपीएल में उनका खेलना मुश्किल है।

उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि राज्‍य सरकार पंत के इलाज में पूरी मदद करेगी। बीसीसीआई ने कहा कि वो पंत के लिगामेंट का इलाज कराएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar