Sufiyan Muqeem Big achievement for Pakistan in T20I: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा स्पिन गेंदबाज सुफीयान मुकीम ने एक बड़ा कमाल किया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में सुफीयान ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और इसके साथ ही अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज कर ली।
इस पाकिस्तानी युवा खिलाड़ी ने बुलावायो में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 2.4 ओवर में 3 रन खर्च कर 5 विकेट झटके। इस कहर बरपाती गेंदबाजी से सुफीयान मुकीम ने 2 बहुत ही खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए।
सुफीयान मुकीम पाकिस्तान के लिए T20I में 5 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने
पाकिस्तान के इस होनहार स्पिन गेंदबाज ने जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी की कमर तोड़ते हुए 3 रन खर्च कर ही 5 विकेट झटके और वो पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में फाइव विकेट हॉल करने वाले तीसरे गेंदबाज बने। इससे पहले पाकिस्तान के लिए उमर गुल ने 2 बार टी20 इंटरनेशनल में पारी में 5 विकेट का कमाल किया है तो साथ ही ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे इमाद वसीम ने एक बार फाइव विकेट हॉल किया है।
सुफीयान ने पाकिस्तान के लिए T20I में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े
सुफीयान इसके अलावा पाकिस्तान की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बेहतरीन आंकड़े दर्ज करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 3 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके साथ ही वो उमर गुल से आगे निकल गए हैं। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 बार 6 रन खर्च कर 5 विकेट झटके थे। एक बार उन्होंने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और दूसरी बार 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5/6 के आंकड़े दर्ज किए थे। लेकिन अब उनके इस रिकॉर्ड को सुफीयान ने तोड़ दिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 25 साल के युवा रिस्ट स्पिन गेंदबाज सुफियान मुकिम ने पिछले साल इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट करियर का डेब्यू किया। इसके बाद वो अब तक 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने में सफल रहे हैं। जिसमें उन्होंने 9 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा ये स्पिन गेंदबाज ओवर ऑल 15 टी20 मैच में 19 विकेट अपने नाम कर चुका है।
पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से दी मात
जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच सीरीज के दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी के आगे जिम्बाब्वे की पारी 12.4 ओवर में सिर्फ 57 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। जिसके बाद पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के द्वारा दिए गए लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए 5.3 ओवर में ही हासिल करते हुए 10 विकेट से मैच जीता। सैम अयूब ने 18 गेंद में 36* और ओमर युसुफ ने 15 गेंद में नाबाद 22 रन की पारी खेली।