होबार्ट में 30 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS-W vs SA-W) की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की और मेहमान टीम का कंगारुओं के खिलाफ एक भी सीरीज ना जीत पाने का सिलसिला बरकरार रहा। मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका की कप्तान रह चुकी सुने लूस (Sune Luus) के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया और वह अपनी टीम की तरफ से T20I में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाली बल्लेबाज बन गईं हैं। उन्होंने लिजेल ली का रिकॉर्ड तोड़ा, जो अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हो चुकी हैं।
तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली दक्षिण अफ्रीका की पारी के पांचवें ओवर में कप्तान लॉरा वोल्वार्ट के आउट होने के बाद क्रीज़ पर आईं सुने लूस कुछ खास नहीं कर पाईं और सिर्फ 2 गेंद खेलकर खाता खोले बिना ही रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं। इस तरह उन्होंने अपने T20I करियर में नौवीं बार डक बनाया, जो किसी भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज की तरफ से सबसे ज्यादा का रिकॉर्ड है। लूस ने 114 मैचों में लिजेल ली का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 82 मैचों में आठ बार खाता खोलने में असफल रहीं थी।
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मिगनन डू प्री हैं, जो अपने T20I करियर के 114 मैचों में सात बार 0 पर आउट हुईं थी। हालाँकि, अब मिगनन रिटायर हो चुकी हैं, इसी वजह से उनका लिस्ट में ऊपर जाना संभव नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को हराया
मुकाबले की बात की जाए तो, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया और प्रोटियाज ने 20 ओवर में 162/7 का स्कोर बनाया। मरिज़ाने कैप ने सबसे ज्यादा 48 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में जीत मिली और 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। बेथ मूनी ने 82 रनों की पारी खेली। वहीं, एश्ली गार्डनर ने भी नाबाद 26 रनों का योगदान दिया।