Sunil Gavaskar advices India to play a warm-up game on Australia tour: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का समापन कर लिया है और अब उसकी अगली चुनौती ऑस्ट्रेलिया दौरा है। घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने घुटने टेक दिए और उसे क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। इस बीच ये भी खबर आई कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना एकमात्र वार्म-अप मैच भी कैंसिल कर दिया है। अब इसको लेकर दिग्गज सुनील गावस्कर की प्रतिक्रिया आई है। गावस्कर का मानना है कि भारत को दौरे की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया में एक वार्म-अप मैच जरूर खेलना चाहिए। इसके पीछे उन्होंने खास तर्क भी दिया है।
भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 22 नवंबर को पर्थ में खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले से करनी है। इससे पहले टीम इंडिया को भारत ए के खिलाफ से 15 से 17 नवंबर के बीच इंट्रा स्क्वाड मैच खेलना था लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है। कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस बात की पुष्टि कि और कहा कि हम पर्थ में ही मैच की परिस्थितियों के हिसाब से अभ्यास करेंगे। हालांकि, इस चीज से सुनील गावस्कर खुश नहीं नजर आ रहे हैं।
इस वजह से बताया अभ्यास मैच को जरूरी
सुनील गावस्कर ने उल्लेख किया कि जिन युवाओं ने ऑस्ट्रेलिया में कभी नहीं खेला है, उन्हें परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढालना चाहिए। ध्रुव जुरेल, सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल जैसे भारतीय युवा ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट खेलेंगे और इसलिए गति और उछाल के अभ्यस्त होने में कुछ समय लग सकता है।
इंडियन एक्सप्रेस से गावस्कर ने कहा:
"मैं वास्तव में मानता हूं कि उन्हें वार्म-अप मैच खेलना चाहिए। टेस्ट मैचों के बीच अंतराल में, उन्हें वास्तव में वार्म-अप गेम होना चाहिए। जरूरी नहीं कि सीनियर खिलाड़ियों के लिए। लेकिन उन जूनियर खिलाड़ियों के लिए जो पहले कभी ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेले हैं। यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल्स, इन सभी युवा बल्लेबाजों के लिए। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया ए टीम या क्वींसलैंड जैसी स्टेट टीम के खिलाफ भी। जूनियर्स को ऑस्ट्रेलिया में उछाल और पिचों के अभ्यस्त होने का अवसर दिया जाना चाहिए।"
बता दें कि भले ही वार्म-अप मैच रद्द कर दिया हो लेकिन भारत ए के स्क्वाड से जुड़ने के लिए केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया है। ये दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच का हिस्सा होंगे।