India canceled intra squad match on Australia tour: भारतीय क्रिकेट टीम इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के कठिन दौरे पर जाने वाली है। दौरे पर होने वाले पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है। पर्थ स्टेडियम में पांच नई पिचें लगाई जा रही हैं और स्टेडियम में कुछ अन्य निर्माण कार्य भी चल रहे हैं। अब इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले अपने एक मैच को रद्द कर दिया है। यह मैच दर्शकों के बिना होने वाला था, लेकिन अब यह नहीं खेला जाएगा।
इंट्रा स्क्वाड मैच नहीं खेलेगा भारत
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने मैकाय में होने वाले तीन दिवसीय इंट्रा स्क्वाड मैच को रद्द कर दिया है। इसका मतलब है कि अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोई अभ्यास मैच नहीं खेलती दिखेगी। भारतीय टीम अब सीधे पहले टेस्ट में मैदान में उतरेगी। पहले से ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद इंडिया ए के खिलाफ भारत को यह मैच खेलना था।
मैकाय में ही यह मैच खेला जाना था और इसमें दर्शकों को एंट्री नहीं मिलने वाली थी। 15-17 नवंबर तक होने वाले इस मैच की जगह अब भारत केवल पर्थ में ट्रेनिंग करेगा। इसमें नेट सेशन और सेंटर विकेट पर अभ्यास शामिल होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी भी अभ्यास करते दिखेंगे।
पिछले दौरों पर खेले गए थे अभ्यास मैच
भारत ने ऑस्ट्रेलिया की किसी घरेलू टीम की बजाय इंट्रा स्क्वाड मैच खेलने का फैसला किया था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों पर ऐसा नहीं हुआ था। 2018-19 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ चार दिवसीय और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेला था।
फिलहाल भारत मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा और अंतिम टेस्ट खेल रहा है। यदि मैच पांचवें दिन तक गया तो इसकी समाप्ति 5 नवंबर को होगी। इस मैच के खत्म होने के बाद जल्द से जल्द भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया निकल जाएगी। फिलहाल भारत के 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने की खबर हैं। कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से सीरीज के पहले दो में से एक टेस्ट को मिस कर सकते हैं।