जोश हेजलवुड बिना इंजरी के ही टीम से कर दिए गए बाहर? सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया पर उठाया बड़ा सवाल

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 1st Test Match: Day 3 - Source: Getty

Sunil Gavaskar On Josh Hazlewood Injury : पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की इंजरी को लेकर बड़ा बयान दिया है। जोश हेजलवुड चोटिल होकर जिस तरह से अचानक दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए उसको लेकर सुनील गावस्कर ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि हेजलवुड के बाहर होने में जरूर कोई रहस्य की बात है।

Ad

दरअसल पर्थ टेस्ट के दौरान जोश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के परफॉर्मेंस को लेकर एक बयान दिया था। उनसे जब पूछा गया था कि चौथे दिन के लिए ऑस्ट्रेलिया का क्या एप्रोच होना चाहिए तो उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा था कि यह सवाल आपको शायद किसी एक बल्लेबाज से पूछना चाहिए। इसके बाद से ही कहा जाने लगा था कि शायद ऑस्ट्रेलिया की ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं है और एकता की कमी है।

जोश हेजलवुड की इंजरी एक रहस्य है - सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर के मुताबिक जोश हेजलवुड का बाहर होना यह दिखाता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पैनिक कर चुकी है। उन्होंने स्पोर्ट्स्टार के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा,

ऑस्ट्रेलियाई टीम में पैनिक साफ देखा जा सकता है। कई सारे पूर्व खिलाड़ी जमकर टीम की आलोचना कर रहे हैं और यहां तक कि कुछ पूर्व प्लेयर ऑस्ट्रेलियाई टीम में दरार की बात कह रहे हैं। जोश हेजलवुड ने जब तीसरे दिन के खेल के बाद यह कहा था कि अब बल्लेबाजों के ऊपर है कि वो कुछ करें तो सबका मानना था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में दरार आ चुकी है। अब कुछ दिनों के बाद हेजलवुड साइड स्ट्रेन की वजह से ना केवल दूसरे टेस्ट बल्कि संभवत: पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। हालांकि जब जोश हेजलवुड प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए थे तो किसी ने उनके अंदर कोई दिक्कत नहीं देखी थी। यह एक बड़ा रहस्य है। पहले भारतीय क्रिकेट में भी यह चीज हुआ करती थी और अब ऑस्ट्रेलिया के साथ हो रहा है। मुझे इसमें मजा आ रहा है।

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 6 दिसंबर से होगा। यह डे-नाईट टेस्ट मैच होगा जो एडिलेड में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications