विराट कोहली को पहले ही बता दिया गया कि उन्हें कप्तानी से हटाया जा रहा है, इससे ज्यादा आप क्या चाहते हैं ? पूर्व खिलाड़ी का बयान

India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup 2021
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup 2021

विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने को लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली ने कहा था कि उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद बताया गया कि वो अब कप्तान नहीं रहेंगे। वहीं सुनील गावस्कर ने कहा है कि कोहली को मीडिया में खबर आने से पहले ये बता दिया गया था और इससे ज्यादा आप क्या चाहते हैं।

स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चयन समिति के चेयरमैन चेतन शर्मा का कॉल आना ही काफी है। गावस्कर ने कहा,

पब्लिक में ऐलान से पहले विराट कोहली को इसके बारे में बता दिया गया। ऐसा नहीं है कि उन्हें मीडिया के जरिए ये बात पता लगी। सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन ने उन्हें पहले ही बता दिया था और ये अच्छी बात है। ऐसा नहीं है कि विराट कोहली को मीडिया से पता चला हो कि उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया है। तो विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने के बारे में पता था, और इससे ज्यादा आप क्या चाहते हैं।

विराट कोहली ने कहा था कि उन्हें अच्छी तरह से कम्यूनिकेट नहीं किया गया था

आपको बता दें कि इससे पहले विराट कोहली ने कहा था कि उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने से पहले पूरी तरह से कम्यूनिकेट नहीं किया गया था, केवल इतना कहा गया कि वो अब वनडे के कप्तान नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा,

"मुझे सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग से डेढ़ घंटे पहले कॉन्टैक्ट किया गया। चीफ सेलेक्टर ने टेस्ट टीम के बारे में चर्चा की। कॉल खत्म करने से पहले सेलेक्टर्स ने मुझे बताया कि मैं वनडे का कप्तान नहीं रहूंगा और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं हुई। हालांकि इससे पहले तक मुझे कप्तानी से हटाने के बारे में नहीं बताया गया था।"

Quick Links