भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के मैच में भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर इससे बिल्कुल भी निराश नहीं हैं। उनका मानना है कि टीम इंडिया भले ही हार गई लेकिन हमें पॉजिटिव चीजों पर ध्यान देना चाहिए। गावस्कर के मुताबिक कई भारतीय खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा और ये एक अच्छी चीज है।
बांग्लादेश ने भारतीय टीम को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 49.5 ओवर में 259 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने 121 रनों की जबरदस्त पारी खेली और अक्षर पटेल ने अभी आखिर में आकर 42 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। हालांकि भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है और इस मैच में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जा रहा था।
भारतीय टीम के लिए कई सारे पॉजिटिव रहे - सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर के मुताबिक इस हार को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं होना चाहिए। उन्होंने स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान कहा,
मैं इस हार को लेकर ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मैं पॉजिटिव चीजों की तरफ ध्यान दूंगा। शुभमन गिल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी और अक्षर पटेल की भी बैटिंग काफी बेहतरीन रही। वहीं मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी की। फाइनल में जाते हुए मैं टीम इंडिया के पॉजिटिव चीजों पर ध्यान दूंगा। हमें ये भी याद रखना चाहिए कि ये हमारी रेगुलर टीम नहीं है और भारत ने पांच बदलाव किए थे। इसलिए ये खिलाड़ी उतने लय में नहीं थे। जब आपको सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिले तो फिर परफॉर्म करना आसान नहीं होता है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है जहां पर उनका मैच श्रीलंका के साथ होगा।