टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का परफॉर्मेंस साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अच्छा नहीं रहा। हालांकि इसके बावजूद सुनील गावस्कर ने उन्हें लगातार मौका देने की बात कही है। गावस्कर के मुताबिक श्रेयस अय्यर भले ही इस टूर पर उतने रन नहीं बना पाए लेकिन उम्मीद है कि सेलेक्टर्स उन्हें टीम से ड्रॉप नहीं करेंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। वो दो मैचों में 13.67 की औसत से केवल 41 रन ही बना पाए थे। उन्होंने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 31 रन जरूर बनाए थे लेकिन इसके बाद अगली दो पारियों में वो छह और शून्य का स्कोर ही बना सके। वहीं आखिरी पारी के दौरान उन्होंने शानदार छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई थी।
श्रेयस अय्यर को मिलने चाहिए ज्यादा से ज्यादा मौके - सुनील गावस्कर
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत की खराब बल्लेबाजी के लिए सिर्फ श्रेयस अय्यर को अकेले जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने कहा,
श्रेयस अय्यर अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो फेल हुए, क्योंकि इन पिचों पर किसी भी बल्लेबाज के लिए बैटिंग करना आसान नहीं था। अगर आप देखें तो विराट कोहली और केएल राहुल के अलावा और किसी ने भी ज्यादा रन नहीं बनाए। आप सिर्फ एक खिलाड़ी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि सेलेक्शन कमेटी भी सोचेगी कि अय्यर को और ज्यादा मौके मिलने चाहिए।
आपको बता दें कि टेस्ट मैचों में भले ही अय्यर फेल रहे लेकिन पिछले साल उनका प्रदर्शन ओवरऑल काफी अच्छा रहा था। उन्होंने तीनों प्रारूपों को मिलाकर 26 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 41.08 की औसत से 986 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और पांच अर्धशतक भी निकले थे।