भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) में होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर इस मैच में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को अच्छी शुरुआत मिल जाती है तो फिर उन्हें बेहतरीन तरीके से शतक लगाना चाहिए।
वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम के ज्यादातर खिलाड़ी लाजवाब फॉर्म में हैं। ऐसे में भारतीय फैंस को टीम से बहुत उम्मीदें हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि घरेलू टीम होने के नाते मेन इन ब्लू पर थोड़ा दबाव भी होगा। हालांकि, लीग स्टेज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जिस तरह से अप्रोच रहा था, उससे फैंस काफी उत्साहित हैं। वहीं, कीवी टीम एक बार फिर सेमीफाइनल में भारतीय टीम को पटखनी देकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
शुभमन गिल के पास शतक लगाने की भूख है - सुनील गावस्कर
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
वानखेड़े का स्टेडियम ज्यादातर बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छा होता है। भारतीय टीम चाहे पहले बैटिंग करे या फिर बाद में बैटिंग करे, शुभमन गिल को अगर तूफानी शुरुआत मिलती है तो फिर आप उम्मीद कर सकते हैं कि वो शतक लगाएंगे। वो अर्धशतक लगाकर आउट हो रहे हैं जो मेरे लिए काफी हैरानी भरा है। क्योंकि उनके पास शतक लगाने की वो भूख है। वो इस साल पांच शतक लगा चुके हैं। हो सकता है कि उन्होंने आखिर के लिए अपना बेस्ट बचाकर रखा हो।
आपको बता दें कि लीग स्टेज में भारत की टीम न्यूजीलैंड को एक बार हरा चुकी है। इसी वजह से टीम का कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा अच्छा होगा। एक बेहतरीन मुकाबला फैंस को देखने को मिल सकता है।