सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की चर्चा आजकल दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन (Sir Don Bradman) के साथ होने लगी है। इसका कारण फर्स्ट क्लास क्रिकेट (First Class Cricket) में चल रहा उनका शानदार फॉर्म है। सरफराज रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में इतने रन बना रहे हैं, कि उनका औसत डॉन ब्रैडमैन के करीब पहुंच गया है। अब भारत के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी उनके फैन बन गए हैं।
सरफराज रणजी ट्रॉफी में शतक पर शतक बना रहे हैं लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। सरफराज को न चुने जाने पर कई लोगों ने नाराजगी जताई थी और उसमें सुनील गावस्कर का नाम भी जुड़ गया है।
इंडिया टुडे से गावस्कर ने कहा,
जिस तरह से सरफराज लगातार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रन बना रहे हैं, निश्चित तौर पर वह एक स्पेशल प्लेयर हैं। यह ऐसा समय है जब उन्हें खिलाड़ी को निराशा होने लगती है। उसे लगता है कि अब मुझे और क्या करना चाहिए। उन्होंने तिहरा शतक लगाया, दोहरा शतक लगाया, ऐसा हो सकता है कि लोग कहें कि उन्होंने एक साधारण बॉलिंग अटैक के खिलाफ रन बनाए। मुझे इसके बारे में नहीं पता लेकिन जब वह ट्रिपल सेंचुरी बना रहे हैं तो उसी टीम के बाकी बल्लेबाज 200 रन क्यों नहीं बना रहे। वहीं जब वह दोहरा शतक लगा रहे हैं तो उसी टीम के बाकी बल्लेबाज शतक भी क्यों नहीं लगा पा रहे हैं। इसलिए, जो बल्लेबाज ऐसे लगातार बड़े रन बना रहा है, वो एक स्पेशल प्लेयर है।
रणजी में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं सरफ़राज़
सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अभी तक 6 मैचों में 92.66 की शानदार औसत से 556 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक भी लगाए हैं। वहीं, पिछले सीजन में सरफराज ने 6 मैचों में 122.75 की औसत से 982 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक शामिल थे। वहीं उससे पहले वाले रणजी सीजन में सरफराज ने 900 से अधिक रन बनाये थे। देखना होगा कि उन्हें कब टीम में मौका दिया जाता है।