युवराज सिंह को टीम में वापस बुलाकर बीसीसीआई ने दिया शादी का गिफ्ट : सुनील गावस्कर

बुधवार को भारत के पसंदीदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अकस्मात कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल तोड़ दिया। लेकिन इस निराश करने वाले पल के दो दिन बाद ही उनके लिए एक खुशखबरी भी आई। इसके पीछे कारण था भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह की तीन साल बाद भारतीय टीम में वापसी होना। पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने युवी की टीम में वापसी को बीसीसीआई द्वारा उनकी शादी का गिफ्ट माना है। एक निजी भारतीय चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा “वापसी के लिए युवराज सभी अवसरों के योग्य हैं। बीसीसीआई ने उन्हें देरी से शादी का गिफ्ट दिया है।“ इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा शुक्रवार को हुई है। इस सीरीज के लिए विराट कोहली को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, एक अन्य मुख्य खबर यह भी है कि युवराज सिंह का वन-डे और टी20 टीम में चयन हो गया। युवी तथा शिखर धवन के अलावा जयंत यादव को भी 15 सदस्यीय दल में जगह मिली है। 2016 के टी20 विश्वकप के बाद चोटिल हुए गेंदबाज आशीष नेहरा की इस टीम में वापसी हुई है। सुरेश रैना को भी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए नीली जर्सी वाली भारतीय टीम के साथ फील्ड पर देखा जा सकेगा। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले वर्ष हुई सीरीज के दौरान बीमार होकर बाहर बैठना पड़ा था। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच के साथ शादी रचाने वाले युवराज सिंह ने अपना अंतिम एकदिवसीय मैच 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था। इसके अलावा बाएं हाथ के इस खब्बू बल्लेबाज ने अपना अंतिम टी20 मैच वर्ल्ड टी20 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेला था। इस वर्ष रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में युवराज का बल्ला खूब गरजा है। इस दौरान 8 पारियों में युवी ने 672 रन बनाए, इसमें 260 रन का श्रेष्ठ स्कोर भी शामिल है। 84 की एवरेज से पंजाब के इस खिलाड़ी ने 2 शतक और इतने ही अर्धशतक जमाए। गावस्कर ने युवराज की फील्डिंग के बारे में भी ध्यान दिलाया कि 35 साल की उम्र में वो भले ही 21 की उम्र जैसा प्रदर्शन न कर पाए, लेकिन उनकी फील्डिंग पर अब भी सवाल खड़े नहीं किये जा सकते।

Edited by Staff Editor