CWC 2023: "भारतीय टीम 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बारे में नहीं सोचेगी"- न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले आई बड़ी प्रतिक्रिया 

India Cricket WCup
भारत का हालिया फॉर्म जबरदस्त है

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड (IND vs NZ) से बुधवार, 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है। इस मुकाबले से पहले फैंस और कई जानकार 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का जिक्र कर रहे हैं, जिसमें भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। हालाँकि, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को नहीं लगता कि मौजूदा भारतीय टीम के खिलाड़ी उस हार के बारे में सोच रहे होंगे।

2019 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में भी अंकतालिका में टॉप करने वाली भारत और न्यूजीलैंड का ही सामना हुआ था। उस मुकाबले में भारतीय टीम 240 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई थी और 18 रनों से हारकार खिताब जीतने की दौड़ से बाहर हो गई थी।

कुछ उसी तरह की स्थिति मौजूदा वर्ल्ड कप में भी है। लीग स्टेज में भारतीय टीम ने टॉप किया है और फाइनल में जाने के लिए न्यूजीलैंड से मुकाबला है। कीवी टीम ने कई मौकों पर भारत को आईसीसी नॉकआउट मैचों में पटखनी दी है।

अच्छी टीम और अच्छे खिलाड़ी बीती हुई चीजें नहीं सोचते - सुनील गावस्कर

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए, सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम के दिमाग में 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के नतीजे का ख्याल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्क्वाड उस चीज के बारे में ना सोचने के लिए मानसिक रूप से तैयार है। गावस्कर ने कहा,

अच्छी टीमें, अच्छे खिलाड़ी इस बारे में नहीं सोचते कि पिछली गेंद में क्या हुआ था। इसलिए वे इस बारे में नहीं सोचेंगे कि चार साल पहले क्या हुआ था। आप बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, आप कैच छोड़ने या किसी अन्य चीज के बारे में नहीं सोचते। आप बस आने वाली डिलीवरी के बारे में सोच रहे होंगे। इसी तरह, इस टीम ने मानसिक रूप से कमर कस ली है कि अतीत में जो कुछ भी हुआ है उसके बारे में न सोचे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now