Sunil Gavaskar surprises Shubman Gill with a gift & a promise: ओवल में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच का तीसरा दिन बेहद शानदार रहा। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए 9 विकेट चाहिए। वैसे तो कल का दिन यशस्वी जायसवाल, आकाशदीप, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के नाम रहा। पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल के दिन को दिग्गज सुनील गावस्कर ने और ख़ास बना दिया। उन्होंने गिल को एक ख़ास तोहफा दिया। साथ ही उन्होंने भारतीय कप्तान से एक वादा भी किया है। View this post on Instagram Instagram Postओवल के मैदान पर जब गिल बैटिंग करने उतरे को सबकी निगाहें उनपर टिकी हुई थी। इस सीरीज़ में उनके प्रदर्शन को देखते हुए फैंस को भरोसा था कि गिल, गावस्कर के एक सीरीज़ में सर्वाधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे पर वह 20 रन पीछे रह गए।मैच के बाद गावस्कर ने गिल को दिया तोहफामैच के बाद गावस्कर ने गिल से मुलाकात की और उन्हें एक खास तोहफ़ा दिया। गिल, एक टेस्ट सीरीज़ में भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज़्यादा रन बनाने का गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रहे। बताते चलें कि गावस्कर ने साल 1971 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 774 रन बनाए थे जबकि गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 754 रन बनाए। इस मौके पर गावस्कर ने गिल को अपने हस्ताक्षर वाली टोपी और शर्ट भेंट की। उन्होंने कहा,"मेरे पास तुम्हारे लिए एक तोहफ़ा है, इस उम्मीद के साथ कि तुम मेरा रिकॉर्ड तोड़ोगे। अगली टेस्ट सीरीज़ में तुम्हारे पास एक लक्ष्य रहेगा। यह शर्ट है, जिस पर 'SG' के अक्षर हैं, जो मेरे लिए बनाई गई थी। मैं इसे तुम्हें दे रहा हूं। मुझे नहीं पता कि यह तुम्हें फिट आएगी या नहीं। और यह एक टोपी है, जो मैं कुछ खास लोगों को अपने साइन के साथ देता हूं। तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं।"ओवल में भारत की स्थिति मजबूत है। सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद भारत की निगाहें इस मैच को जीतने पर है। मोहम्मद सिराज ने इस जीत का आगाज कर दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के ओपनर जॉक क्रॉली को 14 रन के पर्सनल स्कोर पर बोल्ड किया। भारत को जीत के लिए 9 विकेट चाहिए।