भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई है। सेंचुरियन में हुए पहले मैच में भारतीय टीम पारी और 32 रनों से हार गई। भारत की इस हार का एक बड़ा कारण स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला न चलना भी रहा। लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन करने वाले गिल का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में नहीं चल पा रहा है। ऐसे में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बताया कि कैसे शुभमन गिल की फॉर्म वापस आ सकती है।
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल की बल्लेबाजी को लेकर बात की। गावस्कर ने बताया कि शुभमन गिल को बल्लेबाजी में क्या बदलाव करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘शुभमन गिल टेस्ट में कुछ ज्यादा ही आक्रमक तरीके से खेल रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट, टी20 और वनडे फॉर्मेट से थोड़ा अलग होता है। टेस्ट को वनडे और टी20 से उसकी गेंद अलग करती है। इसमें लाल गेंद का इस्तेमाल होता है जो लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट इस्तेमाल होने वाली व्हाइट गेंद से थोड़ा ज्यादा घूमती है। लाल गेंद हवा में और पिच दोनों जगह ज्यादा घूमती है। इसमें उछाल भी ज्यादा होता है। यह शुभमन को अपने दिमाग में रखना चाहिए।’
सुनील गावस्कर ने शुभमन के बारे में आगे कहा, ‘शुभमन गिल ने अपने करियर की शानदार शुरुआत की हम उनके शॉट्स की काफी प्रशंसा करते थे। हम अब यही उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही फॉर्म में वापस लौटेंगे। उम्मीद है कि वह भविष्य के लिए जमकर तैयारियां करेंगे।’
शुभमन गिल का बल्ला टेस्ट फॉर्मेट में नहीं चलना भारत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। शुभमन गिल की पिछली पांच टेस्ट पारियों को देखें तो इसमें वह 6, 10, 29*, 2 और 26 का स्कोर बल्ले से बना सके हैं।