Sunil Gavaskar on Rohit Sharma's role with bat on day 5 Melbourne test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भले ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला अभी तक खामोश रहा हो लेकिन दिग्गज सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित का बल्ला अगर मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन चला तो टीम इंडिया को रन चेज में आसानी होगी। गावस्कर ने रोहित को 2008 में चेन्नई में खेले गए टेस्ट का उदाहरण दिया, जिसमें वीरेंद्र सहवाग ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई थी और टीम इंडिया ने बाद में वो टेस्ट मैच अपने नाम किया था। कुछ ऐसा ही काम रोहित से भी गावस्कर चाहते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ 16 साल पहले चेन्नई के चेपॉक में भारत ने चौथी पारी में 387 रन के टारगेट को सफलतापूर्वक चेज किया था। इस दौरान भारत को पारी की शुरुआत करने आए वीरेंद्र सहवाग ने 68 गेंद में 83 रन बनाकर तेज शुरुआत दिलाई थी। इसके बाद, सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 103 और युवराज सिंह ने नाबाद 85 रन बनाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाने का काम किया था। सहवाग को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया था।
रोहित शर्मा के लिए बड़ा मौका - सुनील गावस्कर
इंडिया टुडे से बात करते हुए, सुनील गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा के पास तूफानी शुरुआत दिलाने का अच्छा मौका है, क्योंकि भारत को निश्चित रूप से बड़े लक्ष्य का पीछा करना है। उन्होंने कहा,
"हां, मुझे लगता है, आप जानते हैं, क्योंकि यह ऐसी स्थिति है, जहां वह वास्तव में टीम को शानदार शुरुआत दे सकते हैं जैसे वीरेंद्र सहवाग ने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ उस लक्ष्य का पीछा करते हुए किया था जब भारत ने एक दिन में 387 रनों का पीछा किया था। सहवाग की तेजी पारी ने भारतीय बल्लेबाजों के लिए अगले दिन का काम आसान कर दिया था। तो स्पष्ट रूप से, मुझे लगता है कि मेलबर्न में भी एक अच्छी शुरुआत बेहद जरूरी होगी।"
बता दें कि रोहित शर्मा की फॉर्म पर सवालिया निशान लगा हुआ है। इसका बड़ा कारण मौजूदा दौरे की चार पारियों में उनका फ्लॉप प्रदर्शन है। रोहित ने अभी सिर्फ 22 रन बनाए हैं। ऐसे में उनके पास मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन भारत के लिए बड़ी पारी खेलकर फॉर्म में वापसी करने का अच्छा मौका होगा।