भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि विराट कोहली दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगा सकते हैं। सुनील गावस्कर के मुताबिक दिल्ली विराट कोहली का होम ग्राउंड है और इसी वजह से वो यहां पर शतक के जरिए बेहतरीन वापसी कर सकते हैं।
विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी करने के बाद टी20 और वनडे में शतक लगा दिया है लेकिन टेस्ट मैच में शतक आना बाकी है। कोहली काफी समय तक खराब फॉर्म में रहे लेकिन एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबले में शतक लगाकर उन्होंने जबरदस्त तरीके से वापसी की। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलकर उन्होंने भारत को मैच जिताया। इस साल वो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद हमेशा रहती है - सुनील गावस्कर
नागपुर में विराट कोहली ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे और स्पिनर के खिलाफ आउट हो गए थे लेकिन दिल्ली में होने वाले दूसरे मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है। गावस्कर के मुताबिक अभी तीन टेस्ट मैच बचे हैं और विराट कोहली निश्चित तौर पर बड़ी पारी खेल सकते हैं। इंडिया टुडे पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
अभी सिर्फ एक ही पारी हुई है और तीन और टेस्ट मुकाबले बचे हुए हैं। विराट कोहली जैसे खिलाड़ी से उम्मीद की जाती है कि वो हर एक मैच में रन बनाएंगे। हालांकि ये सिर्फ एक ही पारी थी और मुझे लगता है कि अपने होम ग्राउंड में वो सेंचुरी लगाकर वापसी कर सकते हैं।
आपको बता दें कि विराट कोहली का परफॉर्मेंस टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छा रहा है और ऐसे में उनसे इस सीरीज में काफी ज्यादा उम्मीद की जा रही है।