केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर भारत के कई पूर्व क्रिकेटर अलग-अलग राय दे रहे हैं। पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने एक ट्वीट कर केएल राहुल पर निशाना साधा और खराब फॉर्म के लिए उनकी आलोचना की। जबकि पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर ने केएल राहुल को सपोर्ट किया है और कहा है कि दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी केएल राहुल को मौका मिलना चाहिए।
दरअसल केएल राहुल का फॉर्म काफी समय से खराब चल रहा है लेकिन इसके बावजूद उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी शुभमन गिल की बजाय केएल राहुल को मौका दिया गया लेकिन वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे। उन्होंने भारत की पहली पारी के दौरान 71 गेंदों में एक चौके की मदद से 20 रन बनाये और टॉड मर्फी की गेंद पर उन्हीं को एक आसान कैच थमा बैठे।
इसके बाद वेंकटेश प्रसाद ने एक ट्वीट कर केएल राहुल की काफी आलोचना की। उन्होंने कहा कि खराब फॉर्म के बावजूद केएल राहुल को लगातार मौके दिए जा रहे हैं, जबकि दूसरे बल्लेबाजों को इतने चांस नहीं मिलते हैं। वेंकटेश प्रसाद के मुताबिक केएल राहुल का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है कि उन्हें लगातार खिलाया जाए। हालांकि सुनील गावस्कर ने केएल राहुल का बचाव किया है और कहा है कि दूसरे टेस्ट मैच में भी राहुल को ही खिलाना चाहिए।
केएल राहुल को दूसरे टेस्ट मैच में भी मिले मौका - सुनील गावस्कर
इंडिया टुडे पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा 'मेरे हिसाब से जिस तरह से केएल राहुल ने पिछले 1-2 साल में बैटिंग की है, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि उन्हें एक और मौका मिलना चाहिए। उन्हें दिल्ली टेस्ट मैच में खिलाया जाना चाहिए। इसके बाद आप सोच सकते हैं क्योंकि शुभमन गिल के रूप में आपके पास एक बेहतरीन प्लेयर मौजूद है।'