भारत के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के लिए सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान के कुछ पूर्व खिलाड़ियों की जमकर आलोचना की है। गावस्कर ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटर लोकप्रियता हासिल करने के लिए बिना-वजह भारतीय खिलाड़ियों को लेकर कमेंट करते रहते हैं, ताकि उनके फॉलोअर्स बढ़ जाएं।
दरअसल आईपीएल में दुनिया भर के खिलाड़ी खेलते हैं लेकिन पाकिस्तान के प्लेयर्स को इसमें मौका नहीं मिलता है। भारतीय टीम ना तो पाकिस्तान से द्विपक्षीय सीरीज खेलती है और ना ही पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में खेलने की इजाजत है। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों को लेकर पाकिस्तान से कमेंट काफी ज्यादा आते हैं।
भारतीय खिलाड़ियों पर कमेंट करके फॉलोअर्स बढ़ाए जाते हैं - गावस्कर
सुनील गावस्कर के मुताबिक भारतीय खिलाड़ियों पर बेवजह कमेंट करके पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर फॉलोअर हासिल करने की कोशिश करते हैं। मिड-डे में लिखे अपने कॉलम में सुनील गावस्कर ने कहा,
ये लगभग रोज का हो गया है कि बॉर्डर के उस पार का कोई पूर्व खिलाड़ी भारतीय प्लेयर्स के बारे में भला-बुरा कहेगा और पाकिस्तानी खिलाड़ी को बेहतर बताएगा। इन लोगों को पता है कि इस तरह की पोस्ट पर तुरंत ही भारतीय फैंस से रिस्पांस मिलेगा जो अपने पसंदीदा प्लेयर को डिफेंड करेंगे। इससे उस शख्स के फॉलोअर्स तुरंत बढ़ जाएंगे जिसने ये कमेंट किया है। उनको पता है कि अगर भारत के वर्तमान या पूर्व खिलाड़ियों के बारे में अपमानजनक बातें कही जाएंगी तो फिर उनके फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे और वो इसी ट्रिक का प्रयोग करते हैं। हालांकि वो लोग क्या कहते हैं हमें इससे बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता है। मुझे तो नहीं पता है कि किसी भी पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने इसका जवाब दिया हो। ये हमारा स्टाइल ही नहीं है। अगर हमारी ऑनलाइन मीडिया इस चीज को नजरंदाज कर दे कि बॉर्डर के उस पार क्या कहा जा रहा है तो फिर ये अपने आप ही रुक जाएगा लेकिन हमारी मीडिया इसे पब्लिश करेगी, भले ही किसी भारतीय खिलाड़ी की आलोचना ही क्यों ना की गई हो।