चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पारी के दौरान ये 3 चीजें दिखाईं...पूर्व कप्तान ने बताई बल्लेबाजी की खासियत

India v Australia - 3rd Test: Day 2
India v Australia - 3rd Test: Day 2

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर काफी प्रभावित हैं। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के बल्लेबाजी की काफी तारीफ की है। गावस्कर के मुताबिक पुजारा ने तकनीक और सयंम का बेहतरीन नमूना अपनी पारी के दौरान पेश किया।

इंदौर में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट भारत की पकड़ से लगभग निकल चुका है। भारत की दूसरी पारी को ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने अकेले धराशायी कर दिया। लायन के 8/64 के स्पेल के आगे भारतीय टीम सिर्फ 163 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 88 रनों की बढ़त मिली थी और इसी वजह से उन्हें मुकाबला अपने नाम करने के लिए केवल 76 रन बनाने होंगे। भारत के लिए दूसरी पारी में एकमात्र सफल बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा रहे, जिन्होंने मुश्किल समय में डटकर बल्लेबाजी की और अपने करियर का 35वां अर्धशतक जमाया।

चेतेश्वर पुजारा ने परिस्थितियों के हिसाब से अपनी पारी को आगे बढ़ाया - गावस्कर

चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 59 रन बनाए और सुनील गावस्कर उनकी पारी से काफी ज्यादा खुश हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

पुजारा ने अपनी पारी के दौरान तीन चीजें दिखाईं - सयंम, अच्छी तकनीक और फिर मजबूत इरादे। जब भी उनको गेंद को पंच करने का मौका मिला उन्होंने रन बनाए। जब भी उन्हें मौका मिला उन्होंने कदमों का इस्तेमाल करके गेंद को ड्राइव किया। आखिर में आकर उन्होंने छक्का भी लगाया। पुजारा ने हमेशा रन बनाने की तरफ देखा और वो क्रीज पर केवल समय बिताने के लिए नहीं आए थे। हमने ब्रिस्बेन और सिडनी में उनकी पारियों को देखा था, वहां पर वो गेंदबाजों को थकाने की कोशिश कर रहे थे। पुजारा को अच्छी तरह से पता है कि मैच की परिस्थिति के हिसाब से अपने गेम को कैसे चेंज करना है।

Quick Links