क्रिकेट विश्वकप 2019 के करीब आते ही इसमें हिस्सा लेने वाले देशों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। साथ ही पूर्व खिलाड़ी अपने अनुभव के आधार पर भविष्यवाणियां भी कर रहे हैं। इस बार का विश्वकप इंग्लैंड में हो रहा है और इंग्लिश टीम का प्रदर्शन पिछले दो साल से बेहतरीन रहा है। ऐसे में कई दिग्गजों ने इयोन मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड के इस बार विश्वकप जीतने की संभावनाएं जताई हैं। अब ऐसा ही अनुाान के पूर्व सलामी बल्लेबाजी सुनील गावस्कर ने भी लगाया है। उन्होंने भविष्यवाणी की है कि मेजबान इंग्लैंड पहली बार विश्वकप विजेता बन सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि 2015 के विश्वकप से बाहर होने के बाद टीम में अभूतपूर्व परिवर्तन किए गए, जिसने इसे सबकी पसंदीदा टीम बना दिया है।
लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने कहा, "इस बार इंग्लैंड मेरी सबसे पसंदीदा टीम है। 2015 के विश्वकप में खराब प्रदर्शन करने के बाद टीम में काफी बदलाव किए गए। इससे टीम की सोच बदली और उनमें सकारात्मक बदलाव आए। उनका क्रिकेट खेलने का तरीका अब पूरी तरह बदल चुका है। हाल ही के सभी मैचों में मेजबान टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने एक तर्क और दिया कि पिछले दो विश्वकप उन्हीं ने जीते हैं, जिन्होंने विश्वकप की मेजबानी की थी। इस बार यह मौका इंग्लैंड के पास है इसलिए उसे प्रबल दावेदार माना जा सकता है। हालांकि, क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है क्योंकि यह एक अनिश्चितता से भरा खेल है"
सुनील गावस्कर ने विश्वकप के फॉर्मेट के बारे में कहा कि यह टूर्नामेंट बहुत रोचक होने वाला है। मुझे लगता है कि यह फॉर्मेट सबसे बेस्ट है, जो आपके पास हो सकता है। इसमें आप हर टीम के साथ खेलते हैं। ग्रुप फॉर्मेट में ऐसा हो सकता है कि आपको उस टीम से खेलने का मौका ही न मिले, जिनके खिलाफ आपने हार झेली हो क्योंकि वो किसी और ग्रुप में हों। आप उस टीम के खिलाफ बिना खेले ही आगे बढ़ सकते हैं। इस फॉर्मेट में आपको हरेक टीम के साथ खेलना है, वो मेरे हिसाब से ठीक है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।