भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला अपने नाम कर लिया हो लेकिन सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को लगता है कि एक स्टार प्लेयर की कमी टीम इंडिया को इस वक्त महसूस हो रही है। गावस्कर के मुताबिक निचले क्रम में रविंद्र जडेजा की कमी टीम को महसूस हो रही है।
भारतीय टीम के लिए दूसरे वनडे में ऋषभ पंत ने ओपन किया और केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए आए। हालांकि लोअर ऑर्डर में टीम को एक हार्ड हिटर बल्लेबाज की कमी खली जो तेजी से रन बना सके। दीपक हूडा ज्यादा योगदान नहीं दे पाए।
रविंद्र जडेजा की कमी भारतीय टीम महसूस कर रही है - सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने भारत की पहली पारी समाप्त होने के बाद कहा,
मुझे ऋषभ पंत को ओपन करते हुए देखकर काफी हैरानी हुई, क्योंकि मुझे हमेशा से यही लगा है कि वो छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए परफेक्ट हैं। उन्हें फिनिशर का रोल मिलना चाहिए । मेरी फीलिंग ये है कि केएल राहुल और रोहित शर्मा ओपन करेंगे और सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर बैटिंग करेंगे। उसके बाद 5वें नंबर पर ऋषभ पंत और उसके बाद वॉशिंगटन सुंदर को खिला सकते हैं। 7वें, 8वें नंबर पर भारत को रविंद्र जडेजा की कमी खल रही है। वो बड़े शॉट्स खेल रहे थे और काफी रन भी बना रहे थे। इसके अलावा वो जबरदस्त फील्डर भी हैं और मिडिल ऑर्डर में विकेट भी चटकाते हैं। उनकी कमी टीम को काफी महसूस हो रही है।
आपको बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज को लगातार दूसरे वनडे मुकाबले में भी हरा दिया और इसके साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन ही बना पाई। हालांकि जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 46 ओवरों में सिर्फ 193 रनों पर ही सिमट गई।