पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का चयन किया है। अपनी 15 सदस्यीय टीम में उन्होंने दो दिग्गज खिलाड़ियों शिखर धवन और श्रेयस अय्यर का चयन नहीं किया है।
स्पोर्ट्स तक पर खास बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने अपनी इस टीम का चयन किया। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने रोहित शर्मा के साथ कप्तान विराट कोहली को चुना। वहीं के एल राहुल को बैकअप ओपनर और रिजर्व विकेटकीपर के रूप में चुना है।
सुनील गावस्कर ने इसके अलावा सूर्यकुमार यादव का चयन किया जिन्होंने इसी साल अपना वनडे और टी20 डेब्यू किया है। सूर्यकुमार यादव इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। इसके बाद उन्होंने दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या को भी टीम में चुना।
वॉशिंगटन सुंदर को फिटनेस के आधार पर उन्होंने चुनने का फैसला किया है और रविंद्र जडेजा को भी ऑलराउंडर्स की लिस्ट में जगह दी है। सुंदर को हाल ही में चोट लग गई थी और वो आईपीएल के सेकेंड फेज से बाहर हो गए हैं।
गेंदबाजी की अगर बात करें तो गावस्कर ने पांच स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर्स का चयन किया है। उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को चुना है। वहीं युजवेंद्र चहल को स्पिन गेंदबाज के रूप में टीम में जगह मिली है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए सुनील गावस्कर की 15 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर (फिट होने पर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्रर कुमार, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल।
टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से ओमान में होगा और फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी।
टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत राउंड 1 से होगी और पहला मैच 17 अक्टूबर को मेजबान ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा। पहले राउंड में 8 टीमें सुपर 12 में जगह बनाने के लिए खेलेंगीं।