विराट कोहली (Virat Kohli) अपने पुराने फॉर्म में वापस आ चुके हैं। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 70 शतक बनाने के बाद कोहली के बल्ले से लगभग तीन साल तक कोई शतक नहीं आया, लेकिन जब आया तो कुछ ही महीनों में 4 शतक आ गए। श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में हुई वनडे सीरीज के तीन में से दो मैचों में कोहली ने शतक लगाए, लेकिन न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2023) के खिलाफ पहले वनडे मैच में मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने उन्हें सिर्फ 8 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया।
कोहली के आउट होने को लेकर पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बल्लेबाजी तकनीक की बात की। गावस्कर ने बताया कि कोहली ने इनसाइड लाइन (अंदर की लाइन पर) गेंद खेली, इससे उन्होंने गेंद को थोड़ा घूमने का मौका दिया और गेंद उनके बल्ले के बाहरी किनारे से गुजरी और ऑफ स्टंप पर लग गई।
गावस्कर ने कहा,
उन्होंने (विराट) उस गेंद को बैक फुट पर खेला जबकि उन्हें फ्रंट फुट पर खेलना चाहिए था। वह शॉर्ट बॉल नहीं थी। वो बॉल जरा सी घूमी थी और वह शानदार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज को चकमा देकर ऑफ स्टंप पर लग गई।
आपको बता दें कि कमेंट्री के दौरान भी मोहम्मद कैफ और संजय मांजरेकर विराट कोहली की इस तकनीक के बारे में बात कर रहे थे। उन्होंने भी कहा था कि ऐसा लगा जैसे विराट पहले से ही बैक फुट की गेंद के लिए तैयार थे, जबकि गेंद शॉर्ट थी ही नहीं। अगर वह उस गेंद को फ्रंट फुट से खेलते तो गेंद को टर्न होने का मौका नहीं मिलता और वो गेंद उनके बल्ले पर लगती।
शानदार फॉर्म में विराट कोहली
बहराल, भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अपने वनडे करियर का दूसरा सबसे बड़ा शतक भी लगाया है। उस मैच में कोहली ने 110 गेंदों में नाबाद 166 रनों की पारी खेली।
इस 150.90 की स्ट्राइक रेट वाली पारी में विराट कोहली ने 13 चौके और 8 छक्के लगाए थे। अब उम्मीद है कि विराट का यह फॉर्म न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी मैचों में भी जारी रहेगा और वर्ल्ड कप 2023 में भी वह कमाल दिखाएंगे।