Sunil Gavaskar big prediction for Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन अब बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। इस बार कई बड़े नाम मेगा ऑक्शन में नजर आने वाले हैं, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं। श्रेयस आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान हैं, जो ट्रॉफी जीतने के बाद ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे। खबरों के मुताबिक, केकेआर और श्रेयस में आपसी बातचीत नहीं बनी और इसी वजह से मजबूरीवश फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। अब मेगा ऑक्शन में आने के कारण उन पर कई टीमों की नजर होगी, क्योंकि कुछ को कप्तान की भी तलाश है। इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने श्रेयस को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है और उन्होंने बताया है कि कौन सी दो टीमें इस खिलाड़ी के लिए बोली लगा सकती हैं।
भले ही श्रेयस अय्यर मौजूदा समय में भारत की टी20 टीम का हिस्सा ना हों लेकिन अभी भी वह इस फॉर्मेट में किसी भी साइड के लिए एक भरोसेमंद बल्लेबाज हैं, साथ ही उनके पास अच्छी लीडरशिप क्वालिटी भी है। ऐसे में उनके जैसे खिलाड़ी को कोई भी टीम अपने साथ जोड़ना चाहेगी और इसी वजह से श्रेयस को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है।
कोलकाता और दिल्ली के रडार पर होंगे श्रेयस अय्यर - सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स एक बार फिर श्रेयस अय्यर को खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती है और अगर उन्होंने बोली नहीं लगाई तो फिर दिल्ली कैपिटल्स दांव खेल सकती है। स्टार स्पोर्ट्स पर गावस्कर ने कहा:
"आईपीएल 2024 में जब केकेआर ने जीत हासिल की थी, श्रेयस अय्यर कप्तान थे। जैसा कि मैंने पहले भी कहा था कि ऋषभ पंत के लिए भी, कई बार फीस को लेकर असहमति हो सकती है। हालांकि, मुझे यह भी लगता है कि श्रेयस अय्यर के ऑक्शन में आने के बावजूद भी केकेआर उनके लिए बोली लगा सकती है। अगर केकेआर ऐसा नहीं करती तो मुझे लगता है कि दिल्ली बोली लगाएगी।"
गावस्कर का यह भी मानना है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस बात को लेकर दुविधा में हो सकती है कि उन्हें श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए जाना चाहिए या फिर राइट टू मैच कार्ड के जरिए ऋषभ पंत को वापस से साइन करना चाहिए।