Sunil Gavaskar questioned Rohit Sharma batting approach: भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में है जहां उनका सामना 9 मार्च को न्यूजीलैंड से होना है। भारत ने टूर्नामेंट में अब तक खेले अपने सभी चार मैच जीते हैं लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से बड़ा स्कोर नहीं निकल पाया है। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद जब भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर से रोहित को लेकर सवाल किया गया था तो उनका कहना था कि रोहित के स्कोर से अधिक उनके खेलने का अंदाज टीम को फायदा दे रहा है। हालांकि अब भारत के पूर्व महान ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने गंभीर के इस बयान पर असहमति जताई है।
इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा को कम से कम 25 ओवर खेलने की कोशिश करनी चाहिए। गावस्कर का मानना है कि यदि रोहित 25-30 ओवर बल्लेबाजी कर लेंगे तो मैच विपक्षी टीम से काफी दूर ले जा सकते हैं।
उन्होंने कहा, उनका उस तरह का प्रभाव मैच जिताने वाला है। मेरे विचार से एक बल्लेबाज के रूप में क्या आप 25-30 रन बनाकर खुश हैं? आपको नहीं होना चाहिए। मैं उनसे ये कहना चाहूंगा कि अगर आप सात, आठ या नौ ओवर की बजाय 25 ओवर खेलेंगे तो इसका प्रभाव टीम पर अधिक पड़ेगा।
उन्हें इस बात पर विचार करना चाहिए। मैदान में जाकर आक्रामक क्रिकेट खेलना एक चीज है लेकिन एक दूसरी बात ये है कि आपको खुद को 25-30 ओवर खेलने का मौका देना चाहिए। अगर उन्होंने ये किया तो विपक्षी टीम से मैच को काफी दूर ले जा सकते हैं।
लिमिटेड ओवर में अपने खेलने के अंदाज को बदले हुए रोहित को दो साल से अधिक का समय हो चुका है। रोहित अब पहली गेंद से ही आक्रमण करने की सोच के साथ मैदान में उतरते हैं। 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप में उनसे लगातार इस तरह की ही बल्लेबाजी देखने को मिली थी। हालांकि फाइनल मैच में उनका यह रवैया थोड़ा उल्टा पड़ गया था। पिछले कुछ समय से रोहित की फॉर्म भी बहुत अच्छी नहीं है और इस वजह से उनको लेकर काफी सवाल भी खड़े हो रहे हैं।