वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रोहित शर्मा के कप्तानी की काफी तारीफ की है और उन्हें 10 में 9.99 रेटिंग प्वॉइंट दिए हैं।
भारत ने अहमदाबाद में खेले गए पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम 176 रन बनाकर आउट हुई। जवाब में भारत ने 28 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया। तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। विराट कोहली ने तीनों ही फॉर्मेट में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है और उनकी जगह पर रोहित शर्मा को वनडे और टी20 का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा पहली बार पूर्ण कप्तान के तौर पर मैदान में उतरे और जीत भी हासिल की। वहीं बल्ले से भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
रोहित शर्मा का हर एक फैसला बेहतरीन रहा - सुनील गावस्कर
पहले वनडे में रोहित शर्मा की कप्तानी से सुनील गावस्कर काफी ज्यादा प्रभावित दिखे। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "इसी तरह के परफेक्ट शुरूआत की उम्मीद हम कर रहे थे। शुरूआत से ही रोहित शर्मा ने सही फैसले लिए। इस तरह की जीत हमेशा काफी शानदार होती है और जब आप रन बनाकर टीम की जीत में योगदान देते हैं तो वो और भी खास हो जाता है। इसके अलावा फील्डिंग के दौरान आपने अपनी गेंदबाजी में भी बेहतरीन बदलाव किए और फील्ड का प्लेसमेंट भी शानदार तरीके से किया। आपने हर एक काम सही तरह से किया। इसलिए अगर आप मुझे 10 के स्केल पर पूछें तो मैं रोहित शर्मा को 9.99 का स्कोर दूंगा।"