आईपीएल में खिलाड़ियों की चोट एक समस्या रही है। आईपीएल में खिलाड़ियों की चोट को लेकर सुनील गावस्कर ने तीखा बयान दिया है। सुनील गावस्कर का कहना है कि आईपीएल में खिलाड़ी चोट छुपाकर आते हैं और एक मैच खेलने के बाद इसके बारे में बताते हैं ताकि उन्हें पूरा पैसा मिल जाए।
दैनिक जागरण के लिए लिखे कॉलम में सुनील गावस्कर ने कहा कि कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो अपनी चोट छुपाकर आईपीएल में खेलने के लिए आ जाते हैं और बाद में एक मैच खेलते हैं। इसके बाद वे अपनी चोट के बारे में बताते हैं ताकि उन्हें पूरा पैसा मिल जाए। सुनील गावस्कर ने कहा कि बार-बार चोटिल होने वाले खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने का कोई मतलब नहीं रह जाता है। इससे खिलाड़ी की और टीम के जीत की लय बिगड़ती है।
इस बार भी आईपीएल में ऐसा हुआ
यूएई में हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल में कई खिलाड़ी टूर्नामेंट के बीच में ही चोटिल हुए और बाहर हो गए। इनमें भारतीय और विदेशी दोनों खिलाड़ी शामिल रहे। टीमों को बीच में ही उनकी जगह अन्य खिलाड़ियों को शामिल करना पड़ा और यह स्थिति अलग और अजीब हो जाती है।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी हेमस्ट्रिंग में चोट लगवा बैठे थे लेकिन कुछ मैचों में बाहर रहने के बाद वह फिर से टीम में आए और टीम को चैम्पियन बनाकर ले गए। एक या दो मैच बाद ही चोटिल होने वाले खिलाड़ियों के लिए सुनील गावस्कर ने गुस्सा जाहिर किया है। गावस्कर के अनुसार उन खिलाड़ियों को पहले से मौजूद चोट के बारे में बता देना चाहिए। इसके अलावा बार-बार चोट लगने से खिलाड़ी खेल नहीं पाता और उसे टीम में शामिल करने का औचित्य भी उन्होंने नहीं बताया। गावस्कर हर बार अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही किया।